पापुआ न्यू गिनी में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, अफगानिस्तान में भी हिली धरती

भूकंप के झटके

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से लगातार दुनिया के अलग-अलग देशों में भूकंप के जोरदार झटके आने का सिलसिला जारी है। तुर्की के बाद अब दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान में जबरदस्त भूकंप आया है। जिससे लोगों में भारी दहशत है।

पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में रविवार को आए भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी। यूएसजीएस के मुतबाकि, भूकंप का केंद्र 65 किमी की गहराई में था। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, रविवार तड़के अफगानिस्तान के फैजाबाद से 273 किमी उत्तर पूर्व में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने ट्वीट किया कि भूकंप का केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में थी।

बीते दिनों ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई थी। इसके अलावा ताजिकिस्तान में मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें-  तजाकिस्तान-अफगानिस्तान में तेज भूकंप से हड़कंप, चीन में भी कांपी धरती

बता दें कि बीते छह फरवरी को तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 50,000 से अधिक लोगों की जान चली गई। शक्तिशाली भूंकप से हजारों इमारतें ढह गई थीं। इससे लाखों लोग बेघर हो गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। 21 फरवरी को भी तुर्किये-सीरिया सीमा क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। तुर्किये के हताय प्रांत में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र अंताक्या शहर था।

यहयू पढ़ें-,पी-दिल्ली समेत कई राज्‍यों में आया भूकंप, घरों से निकले लोग