तजाकिस्तान-अफगानिस्तान में तेज भूकंप से हड़कंप, चीन में भी कांपी धरती

शक्तिशाली भूकंप
भूकंप से घरों से निकले लोग। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। तजाकिस्तान और अफगानिस्तान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5:37 बजे आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया और लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागे। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पूर्वी तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, हालांकि दोपहर तक इसमें जानमाल के किसी नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा चीन में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।

इस बीच, रॉयटर्स के मुताबिक, चीन से लगी सीमाओं के पास भूकंप का असर देखने को मिला है। चीन के शिनजियांग क्षेत्र और ताजिकिस्तान की सीमा के पास लगभग 7.2 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 8:37 बजे चीनी सीमा से लगभग 82 किमी दूर पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में कशगर और आर्टक्स सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें- यूपी-दिल्ली समेत कई राज्‍यों में आया भूकंप, घरों से निकले लोग

इसके अलावा अफगानिस्तान में भी गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान के फायजाबाद में सुबह छह बजकर सात मिनट और छह बजकर 25 मिनट पर दो बार भूकंप आया। रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई, जबकि दूसरी बार भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई। ये झटके ऐसे वक्त पर आया है, जब हाल ही में तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही मची है।

मालूम हो कि इस महीने की शुरूआत में तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप में हजारों की संख्या में इमारतें धराशायी हो गईं थी और दोनों देशों में 46,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हजारों की संख्या में लोग आज भी घायल हैं और उनका इलाज तमाम अस्पतालों में चल रहा है। भूकंप से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- अब इस देश में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता