शराब घोटाला मामले में ED ने अब केजरीवाल के PA को भेजा समन, करेगी पूछताछ

ईडी

आरयू वेब टीम। दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ  रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में अब केजरीवाल के निजी सचिव पर शिकंजा कस रही है। दरअसल गुरुवार को ईडी ने सीएम केजरीवाल के पीए को शराब घोटाले केस में समन भेजा है। इसके साथ ही ईडी उनके पीए से पूछताछ भी करेगी।

कहा जा रहा मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए अरविंद केजरीवाल के पीए को समन भेजा गया है, जिससे जाहिर होता है कि पीए के जरिए ईडी अब धीर-धीरे केजरीवाल के नजदीक पहुंचने की कोशिश रही। इससे पहले सीएम केजरीवाल के करीब विजय नायर को समन भेजा था और फिर उसकी गिरफ्तारी हुई थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि शराब घोटाले को लेकर शिकंजा केजरीवाल पर कस रहा है।

गौरतलब है कि शराब घोटाले की जांच लगातार हो रही है। पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, हांलाकि ईडी अभी तक इस मामले में सिसोदिया के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल नहीं किया है, लेकिन कहा है कि मामले की जांच अभी भी जारी है। आबकारी नीति में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाए जाने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- CBI ने दाखिल की दस हजार पन्‍नों की चार्जशीट, इन सात लोगों को बनाया आरोपित, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं

इस मामले में ईडी ने दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया है, जो धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। पहला आरोपपत्र पिछले साल नवंबर में दाखिल किया गया था। अब तक गिरफ्तार लोगों सहित कुल 12 को इस आरोपपत्र में नामजद किया गया है। धनशोधन का यह मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी पर आधारित है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी शराब घोटाले को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाती जा रही है कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड सीएम अरविंद केजरीवाल है। उनके जरिए ही ये सबकुछ किया गया है। वहीं आप के नेता लगातार इसे खारिज करते हुए प्रमाण दिखाने की मांग करते रहें हैं।

यह भी पढ़ें- CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, तो बोले मनीष सिसोदिया मेरे खिलाफ लगा रखी है पूरी ताकत