CBI ने दाखिल की दस हजार पन्‍नों की चार्जशीट, इन सात लोगों को बनाया आरोपित, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं

आबकारी नीति घोटाले

आरयू वेब टीम। सीबीआइ ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सात आरोपितों के खिलाफ करीब दस हजार पन्‍नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है, हालांकि इसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम फिलहाल नहीं है। दरअसल ईडी और सीबीआइ ने आरोप लगाया था कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितता की गई थी और लाइसेंस धारकों को सीधा फायदा पहुंचाया गया था।

वहीं सीबीआइ के अनुसार, दायर चार्जशीट में दो गिरफ्तार कारोबारी, एक समाचार चैनल का प्रमुख, एक हैदराबाद का रहने वाला शराब कारोबारी, एक दिल्ली का रहने वाला शराब वितरक और आबकारी विभाग के दो अधिकारी भी शामिल हैं। आज सीबीआइ ने अपनी चार्जशीट में जिन्हें आरोपित बनाया है उनके नाम हैं, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रु, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथा गौतम, एक्साइज डिपार्टमेंट डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह और एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह। इस मामले में सीबीआइ द्वारा दस हजार पन्नो की चार्जशीट दाखिल की गई है।

गौरतलब है कि, सीबीआइ की ओर से यह चार्जशीट दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में दायर की गयी है। पता हो कि, इसी कोर्ट में पहले से ही इस मामले की सुनवाई चल रही है। जांच एजेंसी के अनुसार फिलहाल  इस मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ अभी भी जांच चल रही है। गौरतलब है कि बीते गुरूवार को नई शराब नीति में घोटाले का मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों की जमानत पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया का आरोप, भाजपा ने CBI-ED के नाम से कारोबारियों को डराया

बता दें कि आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत को सीबीआइ ने चुनौती दी थी। इसी की सुनवाई करते हुए जमानत पर रोक लगाने के इनकार कर दिया था।हालांकि इससे दस दिन पहले 14 नवंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने विजय नायर और अभिषेक की जमानत अर्जी भी स्वीकार की  थी। आज इसी बाबत  सीबीआइ ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में दस हजार पन्‍नों की चार्जशीट दाखिल की है।

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया का दावा, मेरे पास आया मैसेज AAP तोड़कर भाजपा में आओ, बंद करवा देंगे CBI-ED केस