दिल्‍ली-NCR समेत लखनऊ में भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग

भूकंप के झटके
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। मंगलवार की शाम दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी की राजधानी लखनऊ में आए भूकंप के झटके से लोग सहम गए। भूकंप से संबंधित जानकारी देने वाली अमेरिकी संस्था यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.3 रिक्टर स्केल थी।

लखनऊ के गोमतीनगर समेत पुराने लखनऊ के चौक, अमीनाबाद, ठाकुरगंज के अलावा लगभग पूरे शहर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते सड़कों पर मौजूद और ट्रैफिक के बीच वाहन चला रहे लोग इसे न के बराबर महसूस कर सके। सबसे ज्‍याद भूकंप का डर उन लोगों में दिखा जो घरों, दुकानों व कार्यालयों में मौजूद थे। ऊंचीं बिल्डिंगों में रह रहे लोगों ने भी भूकंप के झटके को न सिर्फ महसूस किया, बल्कि कई इलाकों में लोग दोबारा भूकंप आने का आंकलन लगाते हुए बिल्डिंगों से कुछ देर के लिए बाहर भी निकले रहें।

वहीं आज चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम समेत उत्तर भारत और उत्तराखंड के अन्य कई शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के दिपायाल के पास था और इसकी गहराई धरती से 1.3 किलोमीटर नीचे थी।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से डोला उत्‍तराखंड, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता

उल्‍लेखनीय है कि दिपायाल हिमालय के नजदीक ही बसा है, जहां आमतौर पर कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के इलाकों में भूकंप की तीव्रता अधिक महसूस की गई। इसके अलावा उत्तराखंड को भी भूकंप के झटकों ने हिलाया है।

बताते चलें कि साल 2015 में नेपाल में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। इस भूकंप की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल को इस भूकंप में बड़ी तबाही झेलनी पड़ी थी।

गुजरात में भी आया था भूकंप

वहीं आज से पहले सोमवार को गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुजरात के भुज में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3  मापी गई थी। भचाऊ के पास इस भूकंप का केंद्र था। हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में आए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च के अनुसार 4.3  तीव्रता का यह भूकंप कच्छ जिले के भचाऊ के 23 किलोमीटर एनएनई (उत्तर-उत्तर-पूर्व) में शाम सात बजकर एक मिनट पर दर्ज किया गया था।