आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके खास कर राज्य के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तीव्रता से महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई।
पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में आए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के मुताबिक सुबह करीब सात बजकर 29 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के नाचनी में था। रिक्टर पैमाने पर इसका परिमाण 4.5 आंका गया। यह दस किमी की गहराई में था। केंद्र के अनुसार भूकंप झटके पिथौरागढ़ के अलावा चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर व नैनीताल के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें- अचानक कुएं से आने लगी रहस्यमयी आवाज, डर से ग्रामीणों ने छोड़ा घर
वहीं भूकंप से कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इससे लोगों में दहशत मची रही। वहीं, पौड़ी जिले के कालागढ़ में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कालागढ़ डैम प्रशासन के अनुसार कालागढ़ डैम पूरी तरह सुरक्षित है। आपदा प्रबंधन की टीम ने किसी जानमाल के नुकसान से किया इनकार किया है।