हिमाचल प्रदेश में फिर आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

हिमाचल प्रदेश
फाइल फाटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना प्रकोप के बीच हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप शुक्रवार सुबह चंबा और कांगड़ा जिला में आए। जिसके कारण लोग डर से अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भूकंप के झटके चंबा जिला में सुबह छह बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 2.9 मापी गई है।

राहत की बात यह रही कि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन लोग डर से घरों के बाहर जरूर निकल आए थे। वहीं, कांगड़ा जिला के धर्मशाला में भी सुबह छह बजकर 25 मिनट पर धरती हिली। इसकी तीव्रता भी 2.9 रही।

यह भी पढ़ें- अंडमान-निकोबार में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्‍केल पर 5.1 रही तीव्रता

बता दें कि हिमालयी राज्यों में आए दिन महसूस किए जा रहे हैं। बीते 28 और 23 अक्‍टूबर को भी हिमाचल के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता 4.0 आंकी गई थी। ये झटका दिन के समय 12 बजकर 17 मिनट पर आया था। लगातार महसूस किए जा रहे धरती के कंपन से लोगों में डर देखा जा रहा है।

इससे पहले 24 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले मेंं भूकंप के झटके महसूस किए गए। तब पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में इससे पहले तीन मई को सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया था कि भूकंप के झटके सुबह चार बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र मंडी के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। निकटवर्ती इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें- लेह में फिर लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई तीव्रता