लेह में फिर लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई तीव्रता

भूकंप
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। एक तरफ जहां लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं तो, दूसरी ओर देश के अलग-अलग हिस्‍से में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत भर दी है। वहीं शुक्रवार को लद्दाख में भूकंप एक बार फिर भूकंप आया है। लेह-लद्दाख में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्किल पर 5.4 दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शुक्रवार शाम चार बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता 5.4 दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार करीब दस सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी दहशत के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हांलाकि भूकंप से अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर और लद्दाख में फिर लगे भूकंप के झटके, 4.5 मापी गई तीव्रता

मालूम हो कि तीन दिन पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। इसी महीने आठ सितंबर को लद्दाख के करगिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 4.4 थी। बीते कुछ दिनों में देश में लगातार भूकंप आए हैं। लेह, लद्दाख, कश्मीस कारगिल में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- गुजरात व असम में लगें भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकलें लोग