जम्‍मू–कश्‍मीर और लद्दाख में फिर लगे भूकंप के झटके, 4.5 मापी गई तीव्रता

भूकंप के झटके

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1:11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लद्दाख के कारगिल में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और किश्तवाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले मंगलवार को भी भूकंप आया था। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 थी। भूकंप के ये झटके किश्तवाड़,  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कारगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 119 किमी रहा।

यह भी पढ़ें- भूकंप से फिर हिली जम्मू-कश्मीर की धरती, घर से बाहर निकले लोग

गौरतलब है कि इन दिनों जम्मू और कश्मीर लगातार भूकंप दस्तक दे रहा है। हाल ही में 16 जून को सुबह सात बजे भूकंप आया था। लोग अचानक से घर से निकले लगे थे। हालांकि इस भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे से 341 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। ताजिकिस्तान में सुबह सात बजकर चार मिनट पर भूकंप महसूस किया गया था। जहां 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये। जम्मू-कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया।

यह भी पढ़ें- अंडमान-निकोबार में लगे 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके