कश्मीर घाटी के लोगों को बड़ी राहत, मध्‍य रात्रि से शुरु होगी SMS सेवा

एसएमएस सेवा
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। नए साल की शुरुआत होते ही कश्‍मीर के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। कश्मीर में बुधवार से पूरी तरह एसएमएस सेवा बहाल कर दी जाएगी, हालांकि ये सेवा मध्‍य रात्रि से ही शुरु हो जाएगी। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से कश्मीर में एसएमएस सेवा शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- J-K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया आतंकी, रोकी गई इंटरनेट सेवाएं

साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों में ब्रॉडबैंड सेवा को शुरू करने की भी घोषणा की है। गौरतलब है कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद से एसएमएस और इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई थी।

यह भी पढ़ें- #Article370: 69 दिन बाद जम्मू-कश्मीर में सोमवार से शुरू होगी पोस्टपेड मोबाइल सेवा

बात दें कि एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पांच पूर्व विधायकों को हिरासत से रिहा कर दिया गया। बीते अगस्त महीने में विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद से ये नेता हिरासत में थे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला अब भी हिरासत में हैं। रिहा किए नेताओं में दो नेता पीडीपी के, दो नेशनल कॉन्फ्रेंस के और एक निर्दलीय है। इससे पहले रविवार को पीडीपी ने जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेताओं की रिहाई की अपनी मांग दोहराई थी।

यह भी पढ़ें- कश्मीर में शुरू हुई पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं, लोगों को मिली बड़ी राहत