आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतिपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
पुलिस के अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर जिले में अवंतिपुरा के बांदेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद आज सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढ़ेर हो गया। साथ ही इलाके में कुछ अन्य आतंकियों के भी छिपे होने की आशंका जतायी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं।
यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल
इससे पहले श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया था। सुरक्षाबलों ने सुबह 20 किलोग्राम आइईडी बरामद की, जो वुलर झील की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगाई गई थी। इसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, वुलर से आरागाम की सड़क पर सेना और सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग टीम गश्त कर रही थी। उसे सड़क किनारे कुछ संदिग्ध तार दबे दिखाई दिए। सुरक्षाबलों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम को बुलाया। तलाशी करने पर 20 किलो की आइईडी को बरामद किया, जिसे लोहे के एक बाक्स में डेटोनेटर व फ्यूज के साथ जोड़ा गया थी। इसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, यदि इस आइईडी में विस्फोट होता तो आसपास का करीब एक किलोमीटर का एरिया प्रभावित होता। हालांकि जहां आइईडी लगाई गई थी वह रिहायशी इलाका नहीं था। इससे संकेत मिलते हैं कि इसका उद्देश्य सिर्फ सुरक्षाबलों को निशाना बनाना था। आइईडी बरामद होने से एक बड़ा हादसा टल गया।