SC-ST आरक्षण अवधी को दस साल बढ़ाने का प्रस्ताव पास, CM ने कहा, “सपा, बसपा व कांग्रेस दलितों के सबसे बड़े विरोधी”

एससी-एसटी आरक्षण
विधानसभा के विशेष सत्र में बोलते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। विधानसभा में मंगलवार को एससी-एसटी आरक्षण को दस और साल बढ़ाने के लिए बुलाए गए विशेष सत्र में प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। राज्य विधानसभा में सर्वसम्मति से 126वें संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान की गई। इसके बाद से अब राज्य विधानसभाओं में एससी एसटी का प्रतिनिधित्व दस वर्ष के लिए बढ़ गया है।

11 बजे प्रारंभ हुई सदन की कार्यवाही में 126वें संविधान संशोधन विधेयक को विचार के लिए प्रस्तुत किया गया, जिस पर विधानसभा ने सहमति की मुहर लगा दी। इस विधेयक के पारित होने से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण की सीमा दस वर्ष के लिए बढ़ गई है। वर्तमान आरक्षण 25 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है। इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा से पारित संशोधन राज्य विधानसभा से भी सर्वसम्मति से पारित हो चुका था।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में योगी ने बोला विपक्ष पर हमला, अपराधी के मरने पर लोग निकालते हैं कैंडल मार्च

आरक्षण प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित कर कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार डॉ. अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। केंद्र सरकार ने बाबा साहेब के नाम पर अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाने के साथ बाबा साहेब के नाम पर भव्य स्मारक बनाया है। भाजपा सरकार ने ही नागपुर और मुंबई में बाबा साहेब के नाम पर भव्य स्मारक बनाया है।

उन्होंने आगे कहा कि सदन में आरक्षण बढ़ाने का विधेयक सदन में पेश हुआ। देश में सभी तरह से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण है। यहां पर धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं मिलता है। हमारी सरकार ने आरक्षण पर बिना भेदभाव के काम किया है। सभी तरह के लोगों को जोडऩे का काम किया है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: अपनी ही सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगा विधानसभा में धरने पर बैठे भाजपा के विधायक, विपक्ष का भी मिला साथ

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कि कहा कि हम गरीबों, वंचितों व पिछड़ों के लिए योजनाएं बना रहे हैं और विपक्ष वोट बैंक बनाने में जुटा है। वहीं भाषण के दौरान हंगामे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यही विपक्ष का असली चेहरा है। उन्‍होंने “सबक” शब्द से सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस दलितों के सबसे बड़े विरोधी हैं। बसपा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की हितैषी नहीं है। सपा व कांग्रेस ने कभी गरीबों व दलितों की ओर ध्यान नहीं दिया।

योगी ने अपनी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि करोड़ों की संख्या में आवास और शौचालय दिया गया। विधुत कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन दिया गया। यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। बीमा योजना का लाभ दिया गया। हमारी सरकार में वोट बैंक नही बनाया जाता। मुख्‍यमंत्री के भाषण के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। नेता विरोधी रामगोविंद चौधरी ने कहा आरक्षण का सबसे बड़ा कोई विरोधी है तो वह भाजपा है।

यह भी पढ़ें- इन मुद्दों को लेकर हंगामे भरा होगा यूपी विधानसभा सत्र, विस अध्यक्ष ने सभी दलों से की सहयोग की अपील