आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत भी हंगामे भरी रही। यूपी में कनून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के करीब एक बजे तक चले जोरदार हंगामे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में सफाई पेश करने के साथ ही विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब कोई अपराधी मारा जाता है तो विपक्ष के लोग कैंडल मार्च निकालते हैं। काली पट्टी बांधकर हम सदन की अवमानना नहीं कर सकते। लोकतंत्र की आड़ में अराजकता नहीं फैला सकते हैं। सीएम ने आगे कहा, यह सदन किसी पार्टी का नहीं प्रदेश की 23 करोड़ जनता का है। बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है।
मंगलवार को बिजनौर के सीजेएम कोर्ट में जज के सामने ताबड़तोड़ कर हत्या के मामले में विपक्ष के हंगाम पर योगी ने कहा कि हमने किसी मामले पर राजनीतिक रोटी नहीं सेंकी। बिजनौर जैसी घटनाओं को सरकार रोकेगी। किसी घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। अराजकता करने पर किसी को नहीं बख्शेंगे।
यह भी पढ़ें- UP विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा में धरने पर बैठे सपा विधायक, भाजपा सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप
साथ ही योगी ने अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था सर्वोत्तम है और देश और दुनिया के लिए एक नजीर है। पूरे प्रदेश में पिछले ढाई साल में कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हम सभी बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन किसी को भी अराजकता फैलाने की छूट नहीं देंगे। प्रदेश में बलात्कार और हत्या में कमी आई है।
इस दौरान योगी ने कहा कि उन्नाव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। रेप के छह मामलों में हमने सजा दिलाई है। हमने प्रयागराज कुंभ सफलतापूर्वक संपन्न कराया। प्रदेश की कानून-व्यवस्था सर्वोत्तम है। पिछली सरकार में जन्माष्टमी और कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित किया गया था। आज कावड़ यात्रा और जन्माष्टमी पूरी तरह से हो रही है। वहीं हंगामे को देखते हुए विधानसभा सत्र की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।