रविशंकर प्रसाद का केजरीवाल पर तंज, ऑक्सीजन-दवा पहुंचा नहीं सके, हर घर अन्न भी है जुमला 

हर घर अन्न भी है जुमला 

आरयू वेब टीम। दिल्ली में केजरीवाल सरकार की हर घर राशन योजना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा पर उनकी इस महत्वकांक्षी योजना को रोकने का आरोप लगा रहे हैं। इन्हीं बातों को लेकर आज मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर निशाना साधा। साथ ही तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से राशन माफिया के नियंत्रण में है, केजरीवाल ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, मोहल्ला क्लीनिक से दवा तो पहुंचा नहीं सके। हर घर अन्न की बात कर रहे हैं। हर घर अन्न भी एक जुमला है।

केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश भर में दो रुपये प्रति किलो गेहूं, तीन रुपये प्रति किलो चावल देती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले साल की तरह इस बार भी नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल की घोषणा, दिल्लीवासियों के घर-घर राशन पहुंचाएगी AAP की सरकार

कानून मंत्री ने कहा कि चावल का खर्चा 37 रुपये प्रति किलो होता है और गेहूं का 27 रुपये प्रति किलो होता है। भारत सरकार सब्सिडी देकर प्रदेशों को राशन की दुकानों के माध्यम से बांटने के लिए अनाज देती है। भारत सरकार सालाना करीब दो लाख करोड़ रुपये इसमें खर्च करती है।

रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर एक देश एक राशन कार्ड लागू नहीं करने का भी आरोप लगाया और पूछा कि आप क्यों लोगों को इससे वंचित रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा बहुत महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना चल रही है। अभी तक इस पर 28 करोड़ पोर्टेबल ट्रांजेक्शन हुए हैं।

वहीं भाजपा नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछा कि दिल्ली में वन नेशन-वन राशन कार्ड लागू क्यों नहीं हुआ? क्या परेशानी है आपको वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना से? दिल्ली की राशन की दुकानों में अप्रैल 2018 से अब तक पीओएस मशीन का अव्थेंटिकेशन शुरु क्यों नहीं हुआ? अरविंद केजरीवाल एससी-एसटी वर्ग की चिंता नहीं करते हैं, प्रवासी मजदूरों की चिंता भी नहीं करते हैं, गरीबों की पात्रता की भी चिंता नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें- देश से बोले PM मोदी, समय पर लॉकडाउन व अन्य फैसलों ने बचाया लाखों लोगों का जीवन, ये खास बातें भी कहीं