मौसम विभाग की भविष्यवाणी यूपी समेत कई प्रदेशों में होगी दो दिनों में भारी बारिश

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

आरयू वेब टीम। दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर-पूर्वी राज्यों में सक्रिय हो चुका है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शुक्रवार को देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिससे शुक्रवार और शनिवार को बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी से भारी बारिश होगी, तो बिहार में तय समय से दो दिन पहले यानी 13 जून तक मानसून आ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी और तीन से 32 मिमी तक बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- गर्मी से मिलेगी राहत, भारतीय मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

मालूम हो कि मुंबई में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन ठप हो गया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार हो रही बारिश से रफ्तार थम गई है। भारी बारिश के चलते मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की भी सेवाएं बाधित हो गई हैं। जगह-जगह ट्रैक पानी में डूब गया है। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है।

मुंबई के अंधेरी, माहिम समेते कई निचले इलाकों में सड़कों और अंडरपास पर पानी भर गया है। आवाजाही में काफी कठिनाइयां हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई में हाईटाइड को लेकर चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें- पहली बारिश से ही मुंबई बेहाल, जल से ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक