काशी में योगी ने किया लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन-संग्रहालय का लोकार्पण

लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन
लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन का लोकार्पण करते राज्‍यपाल, मुख्‍यमंत्री साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल राम नाईक गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। जहां उन्‍होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल व मुख्यमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं ललिता शास्त्री एवं उनकी पत्‍नी ललिता शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण भी किया। शास्त्री संग्रहालय व स्मृति भवन में समाहित जय जवान जय किसान की झलक देख मुख्‍यमंत्री व राज्यपाल अभिभूत होने के साथ ही भवन में लगाई गई क्रमवार तस्वीरों के जरिए उनके व्यक्तित्व व जीवन दर्शन बारे में जाना।

यह भी पढ़ें- काशी में दूसरे दिन योगी ने किया चंद्रेशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण, लिया विकास कार्यो का जायजा

साथ ही शास्त्री जी व ललिता जी द्वारा दैनिक उपयोग में लाए गये सामानों के संबंध में भी उन्‍होंने जानकारी ली। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र सुनील शास्त्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी समारोह में शामिल हुए।

ये है संग्राहालय की खासियत

बता दें कि साल 2005 में पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म शताब्दी वर्ष में इस स्मारक को बनाने की घोषणा की गई थी। इसे बनाने में पूरे तेरह साल लग गए। मूल भवन के अंदर वाले कमरे में देवी-देवताओं के चित्र, धार्मिक पुस्तक और एक रिकार्डिंग लगाई गई है, जिसमें भक्ति गीत और भजन बजते रहेंगे। एक कमरे मे शास्त्रीजी के जीवन पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी। बाहरी कमरे में एक कार्यालय होगा। एक कमरे में लाइब्रेरी होगी, ताकि शोधकर्ताओं को लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें- योगी ने काशी को दिया लग्जरी क्रूज का तोहफा, जानें गंगा की लहरों पर नए रोमांच की विशेषता व खर्च

इससे पूर्व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की सुबह 11 बजे स्टेट प्लेन से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह हेलीकाप्टर से रामनगर स्थित हेलीपैड पहुंचे। जहां लोगों ने सीएम ने मुलाकात भी की। संग्रहालय में उन्‍होंने करीब आधा घंटा समय भी बिताया। रामनगर में आयोजित समारोह में शिरकत करने के बाद वह पुलिस लाइन पहुंचे।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मंडलीय सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ में आयोजित पर्यावरण कुंभ व लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- बर्थ-डे पर संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे प्रधानमंत्री ने बच्‍चों को दिए सफलता के मंत्र