आरयू ब्यूरो,
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन रविवार को सेंट्रल जेल परिसर में शहीद चंद्रेशेखर आजाद की धातु से बनी प्रतिमा का अनवारण किया।
वाराणसी के सेंट्रल जेल के अंदर जाते दाहिने तरफ वह बैरक है, जहां आजाद महज 15 वर्ष उम्र में अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाए गए थे। उनकी प्रतिमा सरकारी पैसे की जगह लोगों के सहयोग से बनवायी गई है। इसमें कैदियों से लेकर जेल स्टाफ और बाहरी लोगों ने योगदान दिया है। पहले प्रतिमा का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी से कराने की कोशिश हो रही थी, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री से समय लिया गया।
काशी में विकास कार्यो का लिया जायजा
शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के पहले दिन काशी में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सारनाथ में वाटर ट्रिटमेंट प्लान, चौकाघाट पम्पिंग स्टेशन, लहरतारा पर स्थित होमी भाभा कैंसर संस्थान और बीएचयू के कैंसर अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्य की योजनाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला भी रहा।
यह भी पढ़ें- योगी की कंठ माधुरी को श्रद्धांजलि, अब गिरिजा देवी के नाम से पहचाना जाएगा संस्कृतिक संकुल
सबसे पहले सर्किट हाउस में योगी ने संतों से अलग-अलग वार्ता करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि जनता के बीच जो भी भ्रम की स्थिति बनी है उसे दूर किया जाएगा। स्पष्ट किया कि बनारस का विकास तीर्थस्थल के तौर पर ही किया जाएगा। इसके मूल स्वरूप के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा।
मिलने आए महंतो को योगी ने भरोसा दिलाया कि काशी में किसी मंदिर या विग्रह को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। यदि कहीं कोई विग्रह खंडित हैं तो उन्हें गंगा में शास्त्रीय विधान से विसर्जित किया जाएगा। साथ ही जमीन में धंसे या जीर्णशीर्ण मंदिरों का सुंदरीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सीतापुरा: कुत्तों के हमले में घायल बच्चों से मिलने पहुंचे योगी, मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री से वार्ता करने पहुंचे लोगों ने मीडिया को बताया कि सीएम ने भरोसा दिलाया है कि काशी की गलियों का भी सुंदरीकरण करते हुए वहां यात्री सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान योगी के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर और राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे।