बिजली के दामों की बढ़ोतरी पर बोले मसूद अहमद, चुनाव होते ही सामने आ गया बीजेपी का असली चेहरा

बीजेपी का असली चेहरा

आरयू ब्‍यरो,

लखनऊ। योगी सरकार के आज उत्‍तर प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने पर राष्‍ट्रीय लोक दल ने हमला बोलने के साथ ही सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की बात कही है। आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव पूरा होते ही बिजली की कीमतों में की गयी बेताहाशा वृद्वि से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा कि कल तक मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी गरीबों, मजदूरों और किसानों के बेहतरी की बात करते हुए नहीं थक रहे थे, लेकिन अब शहरी से लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं के साथ-साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग भी भाजपा की क्रूरता के शिकार होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मसूद अहमद ने कहा, रोते हुए बच्‍चे को थप्‍पड़ मारने जैसा है बिजली की दरें बढ़ाना

मसूद अहमद ने अपने बयान में आगे कहा कि एक तरफ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री यह घोषणा कर रहें है कि यदि किसी के यहां बिजली नहीं है तो कनेक्‍शन उसके दरवाजे पर आयेगा और दूसरी ओर उसी मंत्री का बिजली विभाग नागरिकों की जेब पर डाका डालने का काम करने जा रहा है।

उन्‍होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक जमाना था जब अंग्रेज भारत को सोने की चिडि़या समझते थे और आज भाजपा यूपी को सोने की चिडिया समझकर प्रत्येक के घर में जबरदस्ती डकैती डालने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें- मतदान खत्‍म होते ही यूपी की जनता को झटका, बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिजली की दरें वाणिज्यिक गतिविधियों पर बढ़ाया जाना तर्कसंगत हो सकता है, लेकिन परन्तु आम जनता के ऊपर एकदम इतना बड़ा बोझ डालना न्याय संगत नहीं है। उन्‍होंने कहा कि यादि योगी सरकार इस सन्दर्भ में उचित निर्णय नहीं लेती है तो राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश के गरीबों, मजदूरों और किसानों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- घटतौली और बिचौलियों से बचाने के लिए गन्‍ना किसानों को मुक्‍त करे योगी सरकार: मसूद अहमद