आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में हो रही बिजली कटौती के साथ ही उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के बिजली दाम बढ़ाएं जाने की तैयारी पर आज राष्ट्रीय लोकदल ने योगी सरकार के साथ ही पॉवर कार्पोरेशन पर भी निशाना साधा है। आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि फर्जी आंकड़ों के अधार पर पॉवर कॉर्पोरेशन बिजली दरें बढाने का कुचक्र रच रहा है, जिसका भार मुख्य रूप से आम जनता और गरीबों पर पड़ेगा। वहीं शहरों के बाद अब गांवों में गरीबों से भी मनमानी वसूली करने के लिए मीटर लगाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 70 लाख रोजगार दूर की बात, पहले शिक्षामित्रों की समस्य तो हल करें योगी आदित्यनाथ: RLD
डॉ. मसूद ने अपने एक बयान में यह भी कहा कि केन्द्र और योगी सरकार की गलत नीतियों से जनता का शोषण लगातार हो रहा है। जिसका सबसे बडा प्रमाण विगत महीनों से पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी है। इन सबके बाद अब पॉवर कॉर्पोरेशन का रेट बढ़ाना रोते हुए बच्चे को थप्पड़ मारने जैसा है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसी तरह जनता का उत्पीड़न होता रहा तो राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें- मदरसों में राष्ट्रगान को RLD प्रदेश अध्यक्ष ने बताया योगी सरकार का तुगलकी फरमान
याद दिलाया भाजपा का चुनावी वादा
साथ ही प्रदेश प्रवक्ता योगी सरकार को भाजपा का चुनावी वादा याद दिलाते हुए बोले कि 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने का नारा देने वालों ने सरकार बन जाने के छह महीना बीते जाने के बाद भी बिजली से जुड़ें इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कार्य करना शुरू तक नहीं किया है। जबकि उपभोक्ता प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिससे के चलते मांग की अपेक्षा विद्युत आपूर्ति में कमी हो गयी है।
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि योगी सरकार बनने के बाद से विद्युत आपूर्ति की दृष्टि से भी प्रदेश की स्थिति बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब सूबे की राजधानी लखनऊ के ही कई इलाकों में प्रतिदिन दस घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है तो प्रदेश के सुदूर इलाके की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- विधानभवन घेरने जा रहे RLD नेताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व मंत्री समेत कई घायल