भाजपा का हमला फैमिली ड्रॉमा छोड़कर समाज सेवा में लग जाए सपा

फैमिली ड्रॉमा
डा. चन्द्रमोहन, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी परिवार में चल रही उथल-पुथल के बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को लेकर तीखा हमला किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. चन्‍द्रमोहन ने कहा कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के रिश्‍ते को लेकर आज मीडिया से कहा कि आने वाला समय वंशवाद, जातिवाद और भ्रष्‍टाचार का नहीं है। इसलिए सपा रोज-रोज के फैमिली ड्रामे को बन्द करके समाज सेवा में लग जाए तो बेहतर होगा। इससे एक स्वस्थ्य राजनैतिक परंपरा की भी शुरूआत होगी।

यह भी पढ़ें- प्रचार के लिए जहां राहुल गए वहां कांग्रेस की हार पक्की: योगी

कार्यकर्ता परेशान कौन सी है असली सपा

वहीं मुलायम सिंह यादव के बार-बार अपने बयान से पलटी मारने पर प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि सपा के कार्यकर्ता बहुत परेशान है कि असली सपा अखिलेश यादव वाली पार्टी है या फिर शिवपाल यादव वाली। इतना ही नहीं उनको तो यह भी नहीं समझा आ रहा है कि मुलायम सिंह यादव सचमुच भाई के साथ है या फिर बेटे के साथ।

यह भी पढ़ें- गलत नहीं था नई पार्टी बनाने का अंदाजा, सामने आया मुलायम सिंह का प्रेस नोट, आप भी पढ़ें

कांग्रेस सपा अघोषित गठबंधन कर लड़ने जा रही चुनाव

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता ने अपने बयान में कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सपा की तरह कांग्रेस भी कांग्रेस भी विचारा धारा को छोड़ परिवारवाद की पोषक बन गयी है। उन्‍होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित नहीं थे। इससे लगता है आगामी चुनाव शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने आप को पराजित मान चुकी है। सच तो यह है कि निकाय चुनाव सपा और कांग्रेस अघोषित गठबंधन करके लड़ने जा रही है। सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भी दोनों की आपसी सहमति से निर्धारित हो रहे हैं। इसके बाद भी जनता दोनों पार्टियों को इस चुनाव में भी नकारने का मन बना चुकी है।

यह भी पढ़ें- BJP का पलटवार, प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा जिस दल ने जान लेने की कोशिश उसके प्रति मौन है मायावती