गोरखपुर: जनता दर्शन में फरियादियों ने की अधिकारियों व कर्मचारियों की CM योगी से की शिकायत

जनता दर्शन
फरियादियों से बात करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। जहां मुख्‍यमंत्री शनिवार की सुबह फरियादियों के बीच रहकर उनकी समस्‍याएं सुनीं। गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन के दौरान योगी ने करीब तीन सौ लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उसके निस्तारण का आश्‍वासन दिया।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी, देश किसी फतवे से नहीं अंबेडकर के संविधान से चलेगा

वहीं कई फरियादियों ने मुख्‍यमंत्री से समस्या समाधान के प्रति लापरवाही को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत की तो योगी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का भी आश्‍वासन दिया। साथ ही फरियादियों के पास खुद गए और समस्या सुन शिकायती और मांग पत्र लिया।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर दौरे पर पहुंचे योगी ने सुनी फरियादियों की समस्‍याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

उसके बाद सीएम योगी ने यह जिम्मेदारी जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन और मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के प्रभारी मोती लाल सिंह को सौंप दी। जनता दर्शन के बाद जब मुख्यमंत्री अपने आवास पर आए तो वहां भी उन्हें करीब 50 लोग अपना मांगपत्र लेकर खड़े मिले, जिसके बाद योगी ने उनकी भी समस्‍याओं को सुनते हुए उनका मांगपत्र लिया और कहा कि आप सभी की समस्‍याओं का जल्‍द ही हल निकालेंगे।

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग के अधिकारियों से बोले ऊर्जा मंत्री, ईमानदार उपभोक्‍ताओं को न बनाएं बलि का बकरा, अयोध्‍या, मऊ, आजमगढ़-गोरखपुर समेत इन जिलों के लिए दिए खास निर्देश