आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मेरठ की रैली में सोमवार को दिए गए बसपा सुप्रीमो के बयान पर आज भाजपा ने पलटवार किया है। सहारनपुर के शब्बीरपुर में हुए दंगे को अपनी हत्या की साजिश बताने वाले मायावती के बयान को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मायावती के अर्नगल बयान से जनता भ्रमित होने वाली नहीं है।
अपने एक बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने गेस्ट हाउस कांड की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिस दल के लोगों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी उनसे भाजपा ने उन्हें बचाने का काम किया था। उस दल के प्रति तो मायावती आज मौन है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनें महेंद्र नाथ, BHU से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो ने जिस तरह से जाति-पांत की राजनीति तथा भ्रष्टाचार के संरक्षण को अपनी राजनैतिक कार्यशैली बनाई थी उसका सच जनता के सामने है। उनके अनेक सहयोगियों ने दौलत के प्रति उनके मोह का सच भी खुलेआम उजागर किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि मायावती जी सहारनपुर में जिस जातीय संघर्ष को हवा देकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती थी वह भी हमारी सरकार की तत्परता के कारण सफल नही हो सकी।
यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन: भाजपा का पलटवार अपने गिरबान में झांके अखिलेश
महेंद्र पाण्डेय ने हमला बोलते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो अर्नगल और झूठे आरोपों के बजाए बसपा की कार्यशैली पर आत्म चिंतन कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अनेक चीनी मिलों को कौड़ियों के मोल बेचकर किसानों के साथ किये गए अन्याय के लिए क्षमा मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार में दलित, पिछड़ों का हो रहा तिरस्कार, मुस्लिमों को जा रहा डराया: मायावती