कासगंज की घटना को राज्‍यपाल ने बताया UP के लिए कलंक, SP हटाएं गए, मृतक के परिवार को मिलेगा 20 लाख

प्रदेश के लिए कलंक

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्‍यपाल रामनाईक ने हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मीडिया से बात करते हुए राज्‍यपाल ने कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर दुख जताते हुए आज इस घटना को अशोभनीय करार दिया है। ​

यह भी पढ़ें- कासगंज बवाल पर बोले राजबब्‍बर, ध्रुवीकरण की ओर प्रदेश को ले जाने का प्रयास कर रही BJP

राज्‍यपाल ने कासगंज की घटना को उत्तर प्रदेश के लिए कलंक बताते हुए कहा कि जो हुआ वह हम सबके लिए शर्म की बात है। घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है और योगी सरकार मामले की तह तक जाकर जांच करे। साथ ही सरकार को ऐसे कदम उठाना चाहिए, जिससे कहीं और ऐसी घटना ना हो सके।

यह भी पढ़ें- कासगंज में तीसरे दिन भी हिंसा जारी, सड़क पर उतरे परिजनों ने कहा चंदन को मिले शहीद का दर्जा

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का निर्देश दिया है।  इसके साथ ही योगी सरकार ने आज एसपी कासगंज सुनील कुमार सिंह को हटाकर पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ बनाया है। इसके साथ ही मेरठ में तैनात पीयूष श्रीवास्‍त को अब सुनील कुमार सिंह की जगह तैनात किया है।

बता दें कि पुलिस द्वारा रविवार रात जारी किए गए बयान के मुताबिक, कासगंज हिंसा मामले में अब तक कुल 112 लोग गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 31 अभियुक्त हैं, जबकि 81 अन्य को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के मामले में अब तक पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें से तीन कासगंज के कोतवाल की तहरीर पर दर्ज हुए हैं। वहीं सुरक्षा के मद्दे नजर पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने फूंक दी चार दुकानें व दो बसें