सर्वदलीय बैठक में कृषि कानून पर बोले PM मोदी, सरकार है किसानों से सिर्फ एक कॉल दूर

जन-धन योजना

आरयू वेब टीम। बजट सत्र को लेकर शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर बड़ी बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत को हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि किसानों से कृषि मंत्री की ओर से किया गया वादा आज भी कायम है।

प्रधानमंत्री ने यहां तक कहा, ”किसानों से सरकार सिर्फ एक फोन कॉल दूर है।” आगे कहा कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है। सभी बातें जो मानी गई हैं उस पर सरकार कायम है। बातचीत से समाधान निकलेगा। सरकार ने वार्ता के दौरान जो पेशकश की थी, अभी भी उस पर कायम है।

यह भी पढ़ें- संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के अभियान में भी दिखते हैं NCC कैडेट: PM मोदी

ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्ष की ओर से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद और दूसरे नेताओं ने किसानों का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। कृषि कानून पर भी हम सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। अगर किसान चाहते हैं तो बात कर सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई, लगभग सब पार्टियों ने बैठक में हिस्सा लिया। विपक्ष ने मांग की है कि लोकसभा में बिल के अलावा चर्चा हो और सरकार इसके लिए सहमत है। विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा की मांग की है इसके लिए भी हम सहमत हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जो प्रस्ताव दिया था, हम उस पर चर्चा के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी-केवड़िया को देश के अन्य हिस्‍सों से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना