कासगंज बवाल पर बोले राजबब्‍बर, ध्रुवीकरण की ओर प्रदेश को ले जाने का प्रयास कर रही BJP

पत्रकार पर एफआइआर
राजबब्बर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी में हो रही ताबड़तोड़ डकैती और हत्‍या के बाद गणतंत्र दिवस पर कासगंज में हुए बवाल और हत्‍या ने एक बार फिर विरोधियों को योगी सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया है। कासगंज के बवाल को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने प्रदेश की योगी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोलने के साथ ही अगामी चुनाव में ध्रुवीकरण करने का आरोप भी लगाया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि कासगंज में तिरंगा झण्डा यात्रा निकाले जाने के दौरान अराजक तत्वों द्वारा युवक की गोली मारकर की गयी सरेआम हत्या ने एक बार फिर से उत्‍तर प्रदेश की ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। उन्‍होंने आगे कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन भी योगी सरकार आपसी सौहार्द को बनाए रखने में फेल साबित हुई है।

यह भी पढ़ें- कासगंज में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने फूंक दी चार दुकानें व दो बसें

कासगंज बवाल में जान गंवाने वाले युवक की मौत पर शोक जताते हुए राजब्‍बर ने आगे कहा कि अगर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहता तो इस घटना को रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के सत्‍ता में आने के साथ ही प्रदेश अराजकता और जंगलराज की आग में जल रहा है।

यह भी पढ़ें- चार दिन में तीसरी डकैती से दहली राजधानी, अब मलिहाबाद में डकैतों ने हत्‍याकर घरों में की लूटपाट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

लखनऊ में लगातार जिस प्रकार डकैती और हत्या की घटनाएं हो रही हैं तथा मेरठ में दो दिन पहले मुकदमें में गवाही देने से रोकने के लिए बेटे और मां की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी। यह घटनाएं प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है। राजबब्‍बर ने तंज कसते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री की नाक के नीचे हत्याएं, डकैतियां हो रही हैं तो प्रदेश के अन्य जनपदों के हालात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- दुस्‍साहस: DGP की मलिहाबाद में मीटिंग के बाद बदमाशों का धावा, आतंकित कर ले गए नकदी, गहने

राजबब्‍बर ने निशाना साधते हुए अपने बयान में मीडिया से कहा कि एक तरफ जहां योगी सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है। वहीं अब भाजपा आगामी चुनावों को देखते हुए प्रदेश को ध्रुवीकरण की ओर एक बार फिर ले जाने का कुत्सित प्रयास कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।