गलत नहीं था नई पार्टी बनाने का अंदाजा, सामने आया मुलायम सिंह का प्रेस नोट, आप भी पढ़ें

बाप को धोखा
लोहिया ट्रस्ट में प्रेसवार्ता के दौरान मुलायम सिंह यादव व अन्य ।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। मुलायम सिंह यादव ने भले ही आज अखिलेश यादव को आर्शिवाद देने के साथ ही धोखेबाज कहा हो, लेकिन लोगों के अंदाजे के मुताबिक नई पार्टी बनाने की उन्‍होंने घोषणा नहीं की। पूर्वान्‍ह 11 बजे हुई मुलायम सिंह यादव की प्रेसवार्ता के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर वह प्रेस नोट वॉयरल हो गया जिसे पढ़कर उन्‍हें नई पार्टी बनाने की घोषणा करने के साथ ही नई पार्टी बनाने की मजबूरी मीडिया के सामने रखनी थी।

यह भी पढ़ें- मुलायम ने कहा जिसने बाप को धोखा दिया उस पर कैसे करेगा भरोसा कोई

हालांकि समझा भी यही जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव आज नई पार्टी बनाने की घोषणा करने के लिए ही मीडिया के सामने आएंगे, लेकिन सपा संरक्षक ने प्रेसवार्ता में नई पार्टी बनाने की बात से फिलहाल इंकार कर दिया।

वहीं दोपहर होते-होते सोशल मीडिया पर वॉयरल हुए इस प्रेस नोट में खुद को अपमानित करने की बात लिखी होने के साथ ही नई पार्टी बनाने समेत अन्‍य बातें भी लिखी हुई है। यह प्रेस नोट मुलायम सिंह यादव का बताया जा रहा है। जिसे उन्‍हें प्रेस कांफ्रेंस में पढ़ना था।

यह भी पढ़ें- उमा भारती का अखिलेश पर हमला, ‘जो बेटा बाप का नहीं हुआ वह जनता का क्‍या होगा’

फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह प्रेस नोट मुलायम सिंह यादव का था तो उन्‍होंने इसे प्रेस वार्ता में क्‍यों नहीं पढ़ा। ये रहा मुलायम सिंह यादव का कथित प्रेस नोट-

मुलायम सिंह का प्रेस नोट