जौनपुर: स्‍कॉर्पियों से जा रहे सपा नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, समर्थकों ने किया हंगामा

गोलियों से छलनी
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। तीन दिन पहले बिजनौर में बसपा नेता व उनके भांजे की कार्यालय में घुसकर हत्‍या के मामले में अभी यूपी पुलिस बदमाशों का सुराग भी नहीं लगा पायी थी कि शुक्रवार को दिनदहाड़े हत्‍यारों ने जौनपुर में स्‍कॉर्पियों से जा रहे सपा नेता लाल जी यादव को गोलियों से छलनी कर सनसनी फैला दी है। बाइकसवार बदमाशों द्वारा सराय  ख्वाजा कोतवाली क्षेत्र में अंजाम दी गयी इस घटना से आक्रोशित सपा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया है। सूचना पाकर घटनास्‍थल व अस्‍पताल पहुंची पुलिस ने काफी मिन्‍नतों के बाद समर्थकों को शांत कराते हुए शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के जीत का जश्‍न मना रहे करीबी की हत्या, बेटे ने लगाएं ये आरोप

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ली गांव निवासी सपा नेता व ठेकेदार लालजी यादव आज सुबह करीब दस बजे अपनी स्‍कॉर्पियों से जौनपुर शहर की तरफ जा रहे थे। शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर सिद्दीकपुर के समीप लालजी यादव ने ब्रेकर आने के चलते जैसे ही अपनी गाड़ी की स्‍पीड कम की वैसे ही घात लगाए तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उन्‍हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

कहा जा रहा है कि बदमाशा लगातार तब तक गोली चलाते रहे, जब तक उन्‍हें लाल जी के मौत की तसल्‍ली नहीं हो गयी। गोलियों की तड़तडा़हट से इलाके में भी दहशत फैल गयी। बदमाशों के वहां से हटते ही ग्रामीणों ने फौरन लाल जी को जिला अस्‍पताल पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार कि लाल जी करीब आधा दर्जन गोलियां लगी हैं। हालांकि गोलियों की सही संख्‍या का पता पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा।

दूसरी ओर सपा नेता की हुई इस दुस्‍साहासिक हत्‍या की जानकारी लगते ही सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। कुछ ही देर में जिला अस्‍पताल पहुंचे सपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करने के साथ ही योगी सरकार व पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्‍यारों की तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव व पूर्व राज्यमंत्री शैलेंद्र यादव ललई भी अस्‍पताल पहुंचें थे।

यह भी पढ़ें- जौनपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने 10 को रौंदा, बाप-बेटी समेत छह की मौत, भीड़ ने फूंका ट्रेलर

घटना से आक्रोशित पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव ने कहा कि जब से भाजपा की नयी सरकार आयी है प्रदेश में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अगर पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा नहीं करता है तो जौनपुर की सड़कों पर खून बहेगा, क्योंकि लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं।

वही पूर्व राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने अमेठी में पूर्व प्रधान की मौत के बाद कंधा देने पहुंची कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी से मांग करते हुए कहा कि वो जौनपुर में आकर मृतक लालजी यादव को कंधा दें या फिर इस देश में धर्म और जाति के आधार पर राजनीति ही चलती रहेगी। उन्‍होंने संगीन आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि, इस हत्याकांड के तार शासन से जुड़े हैं, जिसमें पुलिस व जिला प्रशासन मदद कर रहा है।

यह भी पढ़ें- बिजनौर में BSP नेता और भांजे की कार्यालय में गोली बरसाकर हत्‍या, सांसद की जीत के नाम पर मिठाई के डिब्‍बे में पिस्‍टल छिपाकर लाए थे बदमाश

फिलहाल पुलिस हत्‍या को ठेकेदारी विवाद, राजनीतिक रंजिश समेत अन्‍य बिन्‍दुओं को ध्‍यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हत्‍यारों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गयी हैं, साथ ही उनकी पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ये भी मान रही है कि जिस तरह से इस हत्‍या को अंजाम दिया गया है, उसमें पेशेवर शूटर का हाथ होने की पूरी संभावना है। पुलिस हत्‍यारों के हुलिए के आधार पर शूटरों की भी कुंडली खंगालने में लग गयी है। साथ ही लाल जी यादव के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज हैं, पुलिस उनको ध्‍यान में रखते हुए भी हत्‍या की छानबीन कर रही है।