अखिलेश का दावा, बीजेपी के बिखर रहें वोट सहेजने के लिए मोदी सरकार दे रही आडवाणी को भारत रत्‍न

भाजपा के वोट
मीडिया से बात करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्‍न दिए जाने के पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के लिए यह वोट बैंक साधने का तरीका है। अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा के बिखर रहे वोटों को सहेजने के लिए मोदी सरकार यह सम्‍मान दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ बोलती है। सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने आज कहा भाजपा महंगाई और बेरोजगारी की चिंता नहीं कर रही है।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि जल्द ही सीट शेयरिंग हो जाएगी। इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा कि जीत व सीट के फार्मूले पर जल्द टिकट बंटवारा हो जाएगा। भाजपा को चिंता इस बात की करनी चाहिए कि उनके सांसदों की परफॉर्मेंस क्या है। उत्तर प्रदेश दिल्ली की सरकार उनकी रही, कहीं भी उन्होंने कोई कारखाना लगवाया हो तो बता दें। 40 लाख करोड़ का अगर इन्वेस्टमेंट यूपी में आ रहा है तो बलरामपुर, गोंडा में निवेश क्यों नहीं आ रहा?”

इतना ही नहीं पुण्य कार्य में भी जमीन घोटाला हुए है, वह भी गोंडा, बलरामपुर व अयोध्या जैसी जगहों पर तो सोचिये किस पार्टी के शासन में कौन जमीन घोटाला कर रहा है?  सपा सुप्रीमो ने साफ कहा कि जमीन घोटाला भाजपा वाले कर रहे हैं, जांच करके देखिए। कहीं भी जमीन कब्जा हो रही है तो भाजपा वाले शामिल हैं। भाजपा अब भू- माफिया पार्टी बन गई है।

यह भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्‍न सम्मान, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान

दरअसल अखिलेश यादव आज बलरामपुर जिला पहुंचे थे ,जहां सपा से गैसड़ी विधायक रहे डॉ. शिव प्रताप यादव को श्रद्धांजलि दी। उनके पैतृक आवास पहलवारा पंहुचे अखिलेश ने सपा नेता के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया। कहा कि एसपी यादव जमीन से जुड़े और जिम्मेदार नेता थे।

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने कहा, झारखंड नहीं झुकेगा