प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षक-बच्‍चे सीखेंगे योग, अपर मुख्‍य सचिव दीपक कुमार ने किया प्रशिक्षण का शुभारंभ

शिक्षक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम
कार्यक्रम को संबोधित करते दीपक कुमार व मंच पर मौजूद अन्‍य अफसर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के शिक्षकों को योग सिखाया जाएगा। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीन चरणों में कुल 150 महिला व पुरुष शिक्षकों को योगी की ट्रेनिंग दी जाएगी। आज इसके लिए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने कृषि सहकारी स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा, शिक्षक व खेल में अभिरूचि रखने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है।

इस मौके पर दीपक कुमार ने मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद व मीरजापुर मंडल के जनपदों से आये प्रतिभागी शिक्षकों को दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता व लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शिक्षकों से माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों व कार्यरत शिक्षकों को दैनिक जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा स्‍कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान योग व ध्यान को अपनाने पर बल दिया जाय, जिससे विद्यार्थियों में किशोरावस्था से ही समय प्रबंधन, संतुलित व संयमित जीवन जीने के कौशल का विकास हो सके।

यह भी पढ़ें- यूपी में 16 सीनियर IAS का ट्रांसफर, पार्थ सारथी को स्वास्थ्य तो दीपक कुमार को माध्‍यमिक शिक्षा की जिम्‍मेदारी, देखें लिस्ट

वहीं शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए योग को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया। उन्होंने कहा कि योग, मन-मष्तिस्क तथा जीवन को स्वस्थ और तनाव मुक्त रखता है। साथ ही बताया कि योग की ट्रेनिंग तीन चरण में यूपी के सभी 75 जिलों से एक महिला व एक पुरूष शिक्षक अर्थात 150 शिक्षकों को 50-50 टीचर का बैच बना गोमतीनगर के समग्र योग साधना एवं अनुसंधान संस्थान व राजयोग एजूकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन के कुशल प्रशिक्षकों व कर्नल एस सहाय द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसके लिए तीन से सात फरवरी तक पहला चरण, अगामी आठ से 12 फरवरी तक दूसरा और 13 से 17 फरवरी तक तीसरे चरण में शिक्षकों को योग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- औचक निरीक्षण में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को विद्यालय में मिली ढेरों गड़बड़ी, मात्र एक शिक्षक-शिक्षामित्र के सहारे चल रही थी कक्षाएं

योग प्रशिक्षण दिये जाने से यूपी के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का संवर्द्धन तथा उनके अन्दर एकाग्रता, ध्यान व सकारात्मक सोच विकसित होगी। योग की ट्रेनिंग के बाद मास्टर ट्रेनर्स अपने जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक व बच्‍चों योग प्रशिक्षण देंगे।

कार्यक्रम में अवधेश शर्मा, निदेशक, समग्र योग साधना एवं अनुसंधान संस्थान, बीके राधा प्रबन्धक, राजयोग एजूकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन तथा कर्नल एस सहाय, लखनऊ के अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार ने किया।