आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से यूपी के कई जिलों से विभिन्न पार्टियों के नेताओं की हत्याएं की खबरें आ रही है। मंगलवार की दोपहर इसी क्रम में बिजनौर में बदमाशों ने बसपा नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब पर गोली बरसाकर हत्या कर लोगों को दहला दिया है। दिनदहाड़े हुए इस डबल मर्डर से बसपा नेता के परिजनों में जहां कोहराम मचा है। वहीं बसपा के नेता व समर्थकों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। इस हत्याकांड में खास बात ये भी रही कि हत्यारें नगीना से बसपा सांसद गिरीश चंद्र की जीत की खुशी में मिठाई देने के बहाने मिठाई के ही डिब्बे पिस्टल लेकर बसपा नेता के कार्यालय में घुसे थे और घटना को अंजाम देने में सफल रहे। फिल्मी स्टाइल में हुई इस घटना को पुलिस राजनीतिक और प्रापर्टी विवाद के साथ ही पुरानी रंजिश से जोड़कर भी मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के जीत का जश्न मना रहे करीबी की हत्या, बेटे ने लगाएं ये आरोप
मिली जानकारी के अनुसार बसपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हाजी मोहम्मद एहसान प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं। मोहल्ला पठानपुरा निवासी एहसान मंगलवार की अपरान्ह करीब तीन बजे मेरठ-पौड़ी हाईवे पर स्थित गुरुनानक कांप्लेक्स में बने अपने कार्यालय में भांजे शादाब के साथ बैठकर धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे थे। तभी बाइकसवार तीन बदमाश कार्यालय के बाहर पहुंचें, दो कार्यालय के अंदर चले गए, जबकि एक बाहर ही खड़ा रहा। एक बदमाश के हाथ में मिठाई का डिब्बा था, जिसमें पिस्टल रखी हुई थी।
इस दौरान हाजी एहसान के संबंधी डॉ. अनवर सोफे पर अंदर ही आराम कर रहे थे। बदमाशों ने कार्यालय में पहुंचकर हाजी एहसान के बारे में पूछने के साथ ही नगीना से बसपा सांसद की जीत की खुशी में मिठाई देने की बात कही। हाजी एहसान के बोलते ही बदमाशों ने मिठाई के डिब्बे से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ उनके साथ ही भांजे शाबाद पर भी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कार्यालय में मौजूद डॉ. अनवर बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें- ठाकुरगंज में टेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या
कुछ ही मिनटों में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों के भागते ही लोगों ने बसपा नेता व उनके भांजे को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बसपा नेता व उनके भांजे की हत्या से आक्रोशित लोग अस्पताल में हंगामा करने लगे। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने के साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में एडीशनल एसपी ने मीडिया से कहा कि हत्यारों ने बीएसपी नेता पर उस समय गोली चलाई, जब वह भतीजे के साथ दोपहर तीन बजे अपने कार्यालय में थे। प्रथम दृष्टया यह दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है, जांच की जा रही है।