बसपा नेता राजेश यादव की हत्‍या पर भड़की मायावती ने जानें क्‍या कहा

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अपने एक वरिष्‍ठ कार्यकार्ता खोने के बाद आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जातिवादी, सांप्रादायिक घटनाओं के बाद अब राजनीतिक हत्याओं का भी दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते बीएसपी के कर्मठ साथी राजेश यादव की इलाहाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मायावती ने योगी सरकार से हत्‍यारों की तत्‍काल गिरफ्तारी कराने की मांग करते हुए कहा कि उन्‍हें सख्‍त से सख्‍त सजा दिलवाएं।

बसपा सुप्रीमो ने आज जारी एक बयान में कहा कि राजेश यादव इसी बार भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधानसभा का आम चुनाव लड़े थे। उनकी हत्या ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने पूछा क्‍या आधुनिक हथियारों का इस्‍तेमाल जनाक्रोश दबाने में करेगी भाजपा सरकार

‘योगी सरकार की विफलता को साबित करती हैं घटनाएं’

बसपा सुप्रीमो ने अपने बयान में आगे कहा कि इस जघन्य हत्या के अलावा दशहरा त्योहार व मुहर्रम के दौरान भी उत्तर प्रदेश के लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों में तनाव व हिंसा की वारदातें हुईं हैं, जो कानून-व्यवस्था के मामले में योगी सरकार की विफलता को साबित करती है।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्‍मीदवार बसपा से निष्‍कासित

उन्होंने कहा कि खासकर बीजेपी-शासित राज्यों में कट्टरवादी साम्प्रदायिक व जातिवादी तत्वों द्वारा सरकारी संरक्षण में हर स्तर पर आपराधिक कृत्य किया जा रहा है जिस कारण समाज में काफी ज्यादा जातिवादी, साम्प्रदायिक व राजनीतिक तनाव का माहौल है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने पूछा, कितने दिनों तक पिछली सरकारों पर दोषारोपण कर अपनी कमियां छिपाएंगे योगी

इसका ही परिणाम है कि गुजरात में बीजेपी की यात्रा के दौरान दलित युवकों को जुल्म-ज्यादती का शिकार बनाकर एक दलित युवक की कल नृशंस हत्या कर दी गयी। गुजरात की बीजेपी सरकार द्वारा दोषियों को सख्त सजा दिला पाने में विफलता के ही चलते इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

तीन सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा राजेश यादव के घर

वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने बसपा के प्रदेश रामअचल राजभर, विधायक दल के नेता लालजी वर्मा व बसपा के वरिष्ठ नेता अंबिका चौधरी को मृतक के परिजनों से मिलने भदोही भेजा है। जहां प्रतिनिधि मंडल राजेश यादव के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के साथ-साथ न्याय दिलाने का भी भरोसा दिलाएगा।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद में बसपा नेता की गोली मारकर हत्‍या, भड़के समर्थकों ने फूंकी बस, बवाल