आरयू ब्यूरो,
इलाहाबाद। बसपा के वरिष्ठ नेता राजेश यादव की बीती रात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजेश यादव ने इसी वर्ष भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर अपराधिक छवि वाले दबंग विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। कर्नलगंज पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्यारों की पहचान कराने में लगी है।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही यूनिवर्सिटी के छात्रों समेत राजेश यादव के अन्य समर्थक बेकाबू हो गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में जंगलराज होने की बात कहते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बवाल किया। अपने नेता की हत्या से गुस्साए समर्थकों ने इंडियन प्रेस चौराहे के पास जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही रोडवेज की बस में आग लगा दी।
यह भी पढ़़ें- नफरत की आग में जल रहे युवक ने कराई थी बाप की हत्या, ADM के बेटे ने ली थी सुपारी
स्थिति नियंत्रण करने के लिए पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित लोगों ने पथराव किया है। फिलहाल हत्या से इलाहाबाद के कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि ज्ञानपुर विधानसभा से वर्तमान में बसपा प्रभारी राजेश यादव कंपनीबाग इलाके के एक अपॉर्टमेंट में पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते थे। कल रात वह अपने मित्र इलाहाबाद के राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल सिंह के साथ फार्चुनर गाड़ी से किसी से मिलने ताराचंद हॉस्टल गए थे।
यह भी पढ़़ें- वांटेड शराब माफिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
रात करीब तीन बजे हॉस्टल के बाहर किसी बात को लेकर उनका बदमाशों से विवाद हो गया। जिसपर एक बदमाश उन्हें पेट में गोली मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में राजेश यादव को मुकुल सिंह ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेश यादव पेश से इंजीनियर भी थे। वो मॉरिशस और दुबई में नौकरी कर चुके थे।
एसपीसिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मीडिया को बताया कि बसपा नेता की गाड़ी में भी कुछ खोखे मिले हैं। गाड़ी में पीछे से ईंट पत्थर भी मारे गए। पुलिस घटना के पीछे चुनावी रंजिश समेत तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़़ें- राजधानी की भीड़ भरी मार्केट में दिनदहाड़े होटल मालिक की गोली मारकर हत्या
वहीं दूसरी ओर दिन भर के बवाल के बाद राजेश यादव की पत्नी ने मुकुल सिंह पर ही हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर मामले को नया मोड़ दे दिया है। राजेश यादव के दोस्त मुकुल सिंह की पुलिस अब तलाश कर रही है।