आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एक ओर कानून-व्यवस्था को लेकर विरोधी योगी सरकार पर हमले कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस बदमाशों के सामने बौनी नजर आ रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण आज राजधानी के अति व्यस्त इलाके नाका की एक मार्केट में उस समय देखने को मिला जब बदमाशों ने गोली मारकर एक होटल व्यापारी को दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया। घटना की वजह इलाके में ही स्थित एक संपत्ति को लेकर दूसरे होटल मालिक से विवाद बताया जा रहा है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है वहीं व्यापारियों में पुलिस की लापरवाही के प्रति रोष व्याप्त है। व्यापारियों का कहना था कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर नाका कोतवाली है इसके बाद भी बदमाश न सिर्फ यहां पर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने का दुस्साहस दिखाते है, बल्कि घटना को अंजाम देने के बाद निकल भी जाते है।
यह भी पढ़ें- नौकर ने रिटायर्ड टीचर की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर जाएंगे चौंक
मिली जानकारी के अनुसार नाका इलाके में स्थित शुभम होटल के मालिक मुकेश मनवानी (38) आलमबाग की रामगली में परिवार के साथ रहते थे। मुकेश मनवानी दोपहर में गुरुनानक मार्केट में मौजूद थे। तभी एक बदमाश ने उन्हें लक्ष्य कर गोली मार दी। गोली मारने से पहले बदमाशों ने उनकी पिटाई भी की थी। गोली चलने की आवाज सुनते ही मार्केट में दहशत फैल गई। कई दुकानदार अपनी दुकान बंदकर भाग खड़े हुए।
वहीं सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मुकेश को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फारेंसिक की टीम घटनास्थल पर छानबीन करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। दूसरी ओर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत