गोमतीनगर में डॉक्‍टर के बंद मकान का गैस कटर से ताला काटकर छह लाख की चोरी, गहने से लेकर बर्तन तक ले गए चोर

गोमतीनगर में चोरी
बदमाशों के जाने के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोमतीनगर के विराट खण्‍ड चार में बीती रात चोरों ने एक डॉक्‍टर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए गैस कटर से उसका ताला काट डाला। घर में घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगालने के बाद एक लाख रुपए नकद व पांच लाख के गहने, बर्तन समेत अन्‍य कीमती सामान समेट कर भाग निकले। सुबह घटना की जानकारी होने पर डॉक्‍टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस खानापूर्ति कर लौट गई।

मिली जानकारी के अनुसार चिनहट इलाके में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाली आंख की डॉ. पूनम तिवारी पति संतोष तिवारी बच्‍चों व सास-श्‍वसुर के साथ विराट खण्‍ड चार में ही रहती है। कल पूनम मकान को ताला बंदकर पूरे परिवार के साथ चिनहट अपने मायके गई हुई थी। बीती रात बंद मकान को सॉफ्ट टारगेट बताते हुए चोरों ने घर पर धावा बोल दिया।

यह भी पढ़ें- पारा में सेना के जवान के घर कार समेत 10 लाख की चोरी, ठंड में दुबकी पुलिस

पूनम तिवारी के अनुसार पूरी तैयारी से आए चोरों ने सबसे पहले घर के मेन गेट पर लगे ताले को गैस कटर से काटने के साथ ही घर के बाकी के तालों को तोड़कर सात कमरों को खंगाल डाला। इस दौरान चोरों ने कमरों में रखी आलमारियों, बक्‍सों को तोड़ने को साथ ही घर का कोना-कोना छान मारा।

गोमतीनगर में चोरी

ये सामान लगा बदमाशों के हाथ

पीडि़ता के अनुसार चोर सोने का हार, चार जोड़ी झुमका, मांगटीका, तीन चैन, तीन अंगूठी, दो लॉकेट, दो टप्‍स, पांच बिंदी, दो नथुनी, नाक की पांच कील, चांदी की करधनी, छह कंगन, कमर की चैन, छह पायल, तीन पाजेब, कलर टीवी, ब्रांडेड कपड़ें, बर्तन समेत अन्‍य सामान उठा ले गए।

पीडि़ता ने कहा डकैती में दर्ज हो मुकदमा

पूनम तिवारी का कहना था कि जिस तरह से बदमाशों ने गोमतीनगर जैसी पार्श कॉलोनी में घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों का गैस कटर समेत अन्‍य औजारों के साथ आना और आराम से पूरे घर को खंगालना यह किसी डकैती से कम नहीं है। उन्‍होंने गोमतीनगर थाने में भी डकैती के तहत मुकदमा दर्ज करने की तहरीर देने के साथ ही बदमाशों को जल्‍द से जल्‍द पकड़कर चोरी गए सामानों को रिकवर करने की गुहार लगाई है। हालांकि कई घंटे के प्रयास के बाद भी शाम तक डकैती की धाराओं के तहत गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

वहीं इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर ने बताया कि डकैती की धारा बदमाशों की संख्‍या और बलपूर्वक अपराध करने पर बनती है। वहीं घटना के समय कोई घर पर मौजूद ही नहीं था तो डकैती का प्रश्‍न नहीं उठता। चोरी की धराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें- चोर ले गए नकदी समेत नौ लाख के जेवर, खानापूर्ति कर लौटी हाईटेक पुलिस