गोमतीनगर में रिटायर्ड IAS अधिकारी एसपी सिंह के घर असलहे से लैस बदमाशों का धावा

रिटायर्ड IAS अधिकारी
अपनी सुरक्षा और बदमाशों पर कार्रवाई के लिए गोमतीनगर थाने पहुंचे रिटायर्ड IAS अधिकारी। फोटो- आरयू

आरयू ब्यूरो,

लखनऊ। पिछले दिनों संदिग्‍ध हालातों के बीच हुई ईमानदार आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी के मौत की गुत्‍थी राजधानी पुलिस सुलझा भी नहीं सकी थी कि बीती रात असलहे से लैस बदमाशों ने गोमतीनगर के विराम खण्‍ड स्थित आईएएस अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप सिंह के घर धावा बोल दिया।

असलहे से लैस करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रात करीब डेढ़ बजे अधिकारी के घर की डोर बेल बजाने के साथ ही गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। अपनी सेवा में कार्यप्रणाली और बेबाक बोल के लिए चर्चा में रहने वाले एसपी सिंह ने घटना के संबंध में एसएसपी समेत अन्‍य आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए गोमतीनगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विरोधियों के निशाने पर चल रही योगी सरकार पर यह घटना ढेरों सवाल खड़े कर सकती है।

यह भी पढ़े- 23 दिन में दूसरी बार पड़ी गोमतीनगर में डकैती, मां-बेटी को बंधक बनाकर नकदी, गहने ले गए बदमाश

अवकाश प्राप्‍त अधिकारी ने पुलिस को बताया कि कल रात करीब साढ़े दस बजे एक कार से करीब आधा दर्जन लोग उनके घर पहुंचे और उन्‍हें बाहर बुलाने लगे, लेकिन कार सवार लोगों के नशे में होने की वजह से चौकीदार ने दरवाजा नहीं खोला। रात करीब डेढ़ बजे वह लोग लौटे और मेरा नाम लेकर गाली देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे।

यह भी पढ़े- IAS अफसर के पोस्टमॉर्टम में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, कबाड़ के जार में भरवा दिया था विसरा

चौकीदार ने छत से देखा तो धमकी देने वालों के हाथ में असलहे थे। काफी आवाज देने के बाद जब कोई नहीं निकला तो बदमाश वहां से धमकी देते हुए चले गए।

तीन दिन पहले गेरूआ गमछा व असलहाधारियों ने की थी धमकाने की कोशिश

पुलिस को दी गई तहरीर में रिटायर्ड आईएएस ने 29 मई को हुई एक घटना का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह एक चैनल की डिबेट में शामिल होने के बाद लौट रहे थे, तभी दो सफारी और एक खुली जिप्‍सी दिखी तीनों पर बाहुबली पूर्व विधायक लिखा था। जिप्‍सी में गेरूआ गमछा डाले असलहाधारी थे।

यह भी पढ़े- पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं सुलझी IAS अफसर के मौत की गुत्‍थी, भाई ने कहा कराई गई है हत्‍या

उन्‍होंने गाडि़यों की फोटों खीची तो आधा दर्जन असलहाधारियों ने कार रूकवाकर उन्‍होंने धमकाना चाहा, लेकिन मुझे पहचान लेने के चलते वह लौट गए। एक गाड़ी पर प्रदेश अध्‍यक्ष हिन्‍दू युवा महासभा व प्रेस भी लिखा था, साथ ही मेरे पूछने पर असलहाधारियों ने बाहुबली पूर्व विधायक का नाम कुंवर गौरव उपाध्‍याय बताया था।

DGP को दी थी घटना की जानकारी

एसपी सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी देते हुए उन्‍होंने गाडि़यों के फोटो के साथ डीजीपी को एक टिप्‍पणी भी भेजी थी, जिसमे लिखा था कि वर्तमान सरकर में यह सब क्‍या हो रहा है। साथ ही उन्‍होंने आज की घटना की जानकारी देने के लिए डीजीपी को फोन किया था, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। हालांकि एसपी सिंह ने यह पता होने से इंकार कर दिया कि बीती रात की घटना का इस घटना से कोई संबंध है भी या नहीं।

यह भी पढ़े- पति का इलाज कराने आई महिला से KGMU में गैंगरेप, तहजीब का शहर हुआ शर्मसार

तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा दोनों घटनाओं के संबंध के बारे मे भी पड़ताल की जा रही है। एसपी नार्थ, अनुराग वत्‍स