आरयू ब्यूरो
लखनऊ। मौसम के पारे के साथ ही राजधानी की पुलिस भी अपनी जिम्मेदारियों के निचले स्तर पर पहुंच गई है। पुलिस की वर्तमान कार्यप्रणाली को देखते हुए बेलगाम हुए चोरों ने अपना डंका बजा रखा है। एक दिन पहले मुंशी पुलिया के पास ज्वेलरी की दुकान में हुई 50 लाख की भीषण चोरी के मामले में पुलिस हाथ-पैर ही मार रही थी कि बीती रात चोरों ने पारा इलाके के बुद्धेश्वर में सेना के जवान के घर को अपना निशाना बना लिया।
पुलिस ने डॉग स्क्वॉएड व फिंगर प्रिन्ट की टीम के साथ किया निरीक्षण
बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पूरे घर को खंगालने के बाद सोने चांदी के गहने, लाइसेंसी राइफल, कारतूस तो समेटा ही जाते-जाते बेखौफ चोर घर में खड़ी स्विफ्ट डिजॉयर कार भी ले गए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो एएसपी पूर्वी ने इलाकाई पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिन्ट टीम के साथ मौके का मुआयना किया।
घटना से लोगों में रोष, पुलिस पर लगाया गश्त न करने का आरोप
घटना से आसपास के लोगों में रोष व्याप्त है, मोहल्ले वालों का कहना है कि पुलिस इलाके में कभी गश्त नहीं करती। यही वजह है कि चोर कार ले जाने में भी नहीं चूके। पीडि़त के अनुसार चोरों ने करीब दस लाख की चोट पहुंचाई है।
आर्मी मैन कानपुर तो पत्नी थी मायके
इंस्पेक्टर पारा के अनुसार बुद्धेश्वर के मॉडल सिटी इलाके के निवासी योगेन्द्र पाल कानपुर के कैन्ट ऑर्मड रेजीमेंन्ट में तैनात है। कल पत्नी संगीता एक कार्यक्रम में शामिल होने प्रतापगढ़ अपने मायके गई थी, जबकि योगन्द्र कानपुर थे। बीती रात बंद मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने चार कमरों को खंगालने के बाद कीमती सामान व कार लेकर फरार हो गए।
पड़ोसी ने दी चोरी की जानकारी
सुबह पड़ोसी कमलेश कन्नौजिया ने घर की हालत देख इसकी जानकारी संगीता को दी। मौके पर पहुंचे योगेन्द्र पाल की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद चोर की तलाश करने का दावा कर रही है।