नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने विभिन्‍न जिलों के प्रत्‍याशियों की जारी की लिस्‍ट

कांग्रेस पार्टी

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। कांग्रेस ने आज शाम नगर निकाय चुनाव के प्रत्‍याशियों की अपनी पहली लिस्‍ट जारी कर दी है। लिस्‍ट में पहले चरण में शामिल चार नगर निगम क्षेत्रों के मेयर के नाम के अलावा कुल 20 जनपदों के नगर पंचायत व नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम भी मौजूद हैं।

लिस्‍ट की घोषणा आज पूर्व विधायक सतीश अजमानी, डॉ. आरपी त्रिपाठी, और आरपी सिंह समेत अन्‍य लोगों ने की। इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता कृष्णकांत पांडेय ने मीडिया को बताया कि पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए बचे हुए प्रत्‍याशियों के नामों की लिस्‍ट कांग्रेस जल्‍द से जल्‍द जारी करेगी।

इन पर कांग्रेस ने जताया भरोसा-

मेयर पद के लिए कांग्रेस ने आगरा से विनोद बंसल, कानपुर से वंदना मिश्रा, अयोध्‍या से शैलेंद्र मणि पांडेय और मेरठ से ममता सूद ‘बाल्मीकी’ पर भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग

इसके अलावा फैजाबाद की नगर पंचायत बीकापुर से साहिबा देवी और नगर पालिका परिषद गोंडा में अध्यक्ष पद के लिए नूतन श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है। जबकि गोंडा जिले की नगर पालिका परिषद करनैलगंज में अध्यक्ष पद पर शाकरुन निशा को, नगर पालिका परिषद नवाबगंज में रामचंद्र वर्मा को, नगर पंचायत खरगूपुर में साकिर अली को और नगर पंचायत परसपुर में सालिहा बानो का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, बस्ती, बिजनौर, हाथरस, शामली, मेरठ, हापुड़, आगरा, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट, हरदोई, और कासगंज जिलों में स्थित नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी घोषित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जाने खास बातें