नौकर ने रिटायर्ड टीचर की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर जाएंगे चौंक

हमीरपुर
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। बीकेटी क्षेत्र में आज तड़के एक नौकर ने रेटायर्ड टीचर की बेरहमी से हत्‍या कर दी। घटना का परिजनों को पता चलता इससे पहले ही हत्‍यारा घर से भाग निकला। परिजन बुजुर्ग को जगाने पहुंचे तो बिस्‍तर पर रक्‍तरंजित लाश देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की पड़ताल में घटना की वजह बेहद मामूली बात का होना पता चला है।

यह भी पढ़े- गैंगरेप के आरोपित गायत्री प्रजापति गिरफ्तार, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक के पद से अवकाश प्राप्‍त सुन्‍दर सिंह(65) मूसानगर गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके घर पर 35 वर्षीय लल्‍लू यादव तीन सालों से काम कर रहा था। बीती रात मच्‍छरदानी लगाने की बात पर सुन्‍दर सिंह ने उसे डांटने के साथ ही कह दिया था कि मच्‍छरदानी लग नहीं रही, शादी कैसे होगी। यह बात लल्‍लू को इतनी ज्‍यादा अखर गई कि उसने देख लेने की धमकी दे डाली।

यह भी पढ़े- बहन को बाग में प्रेमी के साथ देखते ही भाइयों ने युवक को मार डाला

आज सुबह सुन्‍दर का बेटा उन्‍हें जगाने पहुंचा तो बिस्‍तर पर उनकी लाश पड़ी थी। उनके सिर और कान के पास कुदाल से वार किए गए थे। जबकि लल्‍लू भी मौके से गायब था। मामूली बात पर डांट का इतना बड़ा असर देख परिजनों में कोहराम मच गया।

सोते समय ही सुला दी मौत की नींद

परिजनों को जब घटना की जानकारी हुइ तो, उस समय बिस्‍तर पर सुन्‍दर सिंह की लाश पड़ी थी। उसके उपर रजाई ढकी हुई थी। पास में ही टूटी हुई कुदाल थी। परि‍स्थितिजन्‍य साक्ष्‍यों के आधार पर समझा जा रहा था कि भोर में सोते समय ही लल्‍लू ने कुदाल से ताबड़तोड़ वारकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। ऊपर रजाई होने की वजह से घरवालें उनकी चीख तक नहीं सुन सके।

पहले भी दे चुका था धमकी, लापरवाह बने रहे परिजन

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि लल्‍लू अविवाहित होने के साथ ही उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। कुछ महीने पहले भी उसने सुन्‍दर सिंह को देख लेने की धमकी दी थी, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते बीती रात की ही तरह घरवालों ने उसे नजरअंदाज कर दिया था।

यह भी पढ़े- EVM: चुनाव आयोग के जवाब से असंतुष्ट मायावती जाएंगी कोर्ट

लल्‍लू के घर का पता तक नहीं जानते थे घरवाले

घटना के पीछे सुन्‍दर सिंह के परिजनों की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। मौके पर पहुंची सीओ बीकेटी को मृतक के परिजन नौकर के घर का पता भी सही नहीं बता सके। लल्‍लू ने सबको बताया था कि वह इटौंजा का रहने वाला है, जबकि पुलिस ने मौके से मिले उसके मोबाइल फोन के आधार पर छानबीन कि तो वह सीतापुर के अटरिया का रहने वाला निकला।

पिता और भाई ने भी कहा मानसिक स्थिति नहीं है ठीक

फिलहाल पुलिस तेजी दिखाते हुए लल्‍लू के पिता और भाई से पूछताछ कर रही है। हालांकि उन लोगों ने भी लल्‍लू की मानसिक स्थिति सही नहीं होने की बात दोहराई है। पिता का कहना है कि दिमागी हालत की वजह से उसकी शादी नहीं हो सकी।

यह भी पढ़े- EVM: भाजपा ने कहा, हार की हताशा में मायावती दे रही अनाप-शनाप बयान

इसके अलावा काफी समय से घरवालों का भी उससे कोई मतलब नहीं है। सीओ बीकेटी ने बताया कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके अलावा लल्‍लू की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।