उप मुख्‍यमंत्री की चेतावनी, भू-उपयोग के विपरीत न हो निर्माण

भू उपयोग
आला अधिकारियों के साथ बैठक करते उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। शहर की सूरत सुधारने के लिए उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज सचिवालय में लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पुलिस विभाग, जल संस्थान के आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

उन्होंने एलडीए के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में भू-उपयोग के विपरीत कोई भी निर्माण नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता पाया गया तो दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- जय नारायण ने संभाला IG लखनऊ का चार्ज, कहा थाने से लेकर सड़क तक दिखेगा सुधार

यहां बताते चले कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के भ्रष्‍ट और लापरवाह अफसर-इंजीनियरों ने सपा सरकार में जमकर मनमानी करते हुए पूरे लखनऊ को अमीनाबाद जैसा बनाने की ठान ली थी। अपनी मतलब की कोशिश में यह काफी हद तक सफल भी हो रहे थे, लेकिन योगी सरकार के आने के बाद एलडीए को ईमानदार उपाध्‍यक्ष मिलने के साथ ही अवैध निर्माण और घरों में व्‍यावसयिक उपयोग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एलडीए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े- रसूखदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बेचैन LDA बनवा रहा एक हजार अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंगें!

वहीं दूसरी ओर उप मख्यमंत्री ने एलडीए को यह भी निर्देश दिया कि नादान महल रोड स्थित नव भारत पार्क में अन्डर ग्राउण्ड पार्किंग बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही जुबली इण्टर कालेज के आसपास हुए अतिक्रमण को हटाकर सड़क चौड़ी कराएं।

यह भी पढ़े- अब एलडीए उपाध्‍यक्ष के इशारे पर ही वैध हो जाएंगे घरों में होटल, बैंक व स्‍कूल

डिप्‍टी सीएम ने सार्वजनिक सम्पत्ति, नजूल भूमि, पार्कों के साथ ही व्‍यस्‍तम चौराहे पर हुए अतिक्रमण को भी हटाने का अफसरों को निर्देश दिया है। उप मख्यमंत्री ने नगर निगम एवं एलडीए के अधिकारियों के निर्देश दिए कि अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के पहले आपस में समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें तथा उसका सीमांकन एवं फेन्सिंग की कार्रवाई भी करें ताकि वहां पर दोबार अतिक्रमण न हो सके।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग भी करें। इसके बाद भी अगर अतिक्रमण होता है तो इसके लिए संबंधित थाने एवं निकटतम पुलिस चौकी के इंचार्ज को जिम्‍मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्‍होंने कहा कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण  के खिलाफ कार्रवाई के दौरान किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़े- जांच के लिए जनेश्‍वर पार्क पहुंचे मंत्री ने कहा सिर्फ कमीशन के लिए LDA ने खर्च कर दिए 400 करोड़

वहीं दूसरी ओर डिप्‍टी सीएम ने नगर निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात करीब है नालों की सफाई पूरी कराने के साथ ही उससे निकलने वाले मलबे को भी तत्काल हटवाया जाए, जिससे कि वह दोबार नालों में न जा सके।

बैठक में प्रमुख सचिव आवास मुकुल सिंघल, कमिश्‍नर अनिल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक जय नरायन सिंह, डीएम कौशल राज शर्मा, एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रभु एन सिंह, एसएसपी दीपक कुमार समेत अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे।