न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले DM लखनऊ का अफसरों को निर्देश, कड़ाई से पालन कराएं कोरोना की गाइडलाइन

न्यू ईयर सेलिब्रेशन

आरयू ब्यूरो लखनऊ। राजधानी में कोरोना व ओमीक्रॉन की रफ्तार को लेकर आज जिला प्रशासन की अहम बैठक स्मार्ट सिटी सभागार में हुई। जिसमें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और लोगों को इससे बचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन की बात कही। साथ ही नाइट कर्फ्यू में कोई ढिलाई ना रखने का निर्देश पुलिस को दिया।

गौरतलब है कि न्‍यू ईयर पर 31 दिसंबर की रात देर तक पार्टियों का दौर चलता है हजारों की भीड़ एक साथ जमा होती है और नए साल का स्वागत करती है। मगर इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा। कोरोना प्रोटोकाल के तहत प्रशासन ने रात 11 बजे के बाद होटल रेस्टोरेंट बार या किसी तरह की सार्वजनिक पार्टी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

प्रशासन ने पहले ही कहा था रात 11 बजे के बाद बार, होटल और रेस्टोरेंट किसी भी हालत में नहीं खुलेंगे। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का सड़क से लेकर बाजारों तक सख्ती से पालन होगा। जहां कहीं भी लोग बिना मास्‍क के मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए रात्रि‍ कर्फ्यू  का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इसलिए निर्धारित अवधि तक ही होटल बार रेस्टोरेंट और अन्य संस्थानों को खुलने की अनुमति होगी। निर्धारित अवधि के बाद अगर किसी संस्थान में किसी तरह की गतिविधियां संचालित होती पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच, UP में भी कल रात से लगेगा नाइट कर्फ्यू, शादी में 200 लोग ही हो सकेंगे शामिल

इसी तरह शहर के व्यापारियों और प्रमुख बाजारों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। बिना मास्‍क पहने लोगों को दुकानों में कतई प्रवेश नहीं दिया जाए। दुकानों पर सैनेटाइजर रखा जाए और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो। शापिंग माल संचालकों को भी प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग के बाद ही अंदर आने को कहा गया है।

वहीं प्रशासन के फैसले से होटल बार और रेस्टोरेंट संचालकों में निराशा छा गई है। एक होटल बार संचालक का कहना है कि दो साल से लगातार कोरोना वायरस के कारण हम लोग मंदी की मार झेल रहे हैं। इस बार उम्मीद जगी थी, लेक‍िन इस बार भी नए साल की पार्टी में खलल पड़ गया।

यह भी पढ़ें- यूपी में भी बढ़ रहा कोरोना, KGMU के डॉक्‍टर की चेतावनी अगले दस दिन संवेदनशील