दलित बच्ची की पिटाई पर प्रियंका ने योगी से कहा, कार्रवाई करें नहीं तो आपको जगाने के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन

प्रियंंका गांधी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। अमेठी में दलित लड़की से क्रूरता के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार को घेरा है। साथ ही प्रियंका गांधी ने घटना को निंदनीय बताते प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान प्रियंका ने सीएम योगी से कहा है कि 24 घंटे में अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो आपको जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी।

दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में हुई एक घटना का बुधवार को वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट कर कहा, ”अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। योगी जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के खिलाफ, फिर भी आपकी कानून-व्यवस्था सो रही है। अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी।”

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, “यूपी बना रेप प्रदेश, कौन से ग्रह पर चल रहा मिशन शक्ति”

मालूम हो कि इस मामले में अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने मंगलवार को कहा था कि पुलिस ने लड़की से संपर्क किया था और उसके पिता की शिकायत के आधार पर आरोपित सूरज सोनी, शिवम और सकल के खिलाफ पीओसीएसओ अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं लोग सवाल उठा रहें हैं कि जब वीडियो में करीब आधा दर्जन लोग दिख रहें हैं, तो कार्रवाई सिर्फ तीन पर ही करने की बात पुलिस कह रही है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकतीं हूं नारे के साथ झांसी की सड़कों पर एक साथ दौड़ी दस हजार लड़कियां