जनसभा में बोले बसपा महासचिव, “सपा, भाजपा व कांग्रेस नहीं चाहती हमारे दलित भाई-बहन करें तरक्की”

दलित भाई बहन
जनसभा को संबोधित करते सतीश चंद्र मिश्र।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा की तैयारियों में जुटी बसपा भाजपा के साथ ही कांग्रेस व सपा को भी निशाने पर रखने से नहीं चूक रही है। इसी क्रम में बुधवार को बसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए तीनों राजनीतिक दलों पर हमला बोला। सतीश चंद्र मिश्र ने आज कहा है कि सपा, भाजपा और कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि हमारे दलित भाई-बहन ऊपर बढ़े तरक्की करें, यह सिर्फ फ्री में लैपटॉप, टेबलेट और स्कूटी देकर उनका सिर्फ और सिर्फ वोट लेना चाहते हैं और फिर पांच साल के लिए उनको उसी दर्द और गर्दिश में छोड़ देना चाहते हैं।

बसपा महासचिव ने बस्‍ती में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि यह आप लोगों को बहुत लुभावने वादे करेंगे और कर रहे हैं जिससे कि आप अपने मिशन से भटक जाए और बाबा साहब और मान्यवर कांशी राम का सपना अधूरा रह जाए, लेकिन मुझे पता है और हमारी नेता बहन कुमारी मायावती को आप लोगों पर भरोसा है कि आप इनके लुभावने वादों के जाल में नहीं फसेंगे।

साथ ही बसपा सांसद ने कहा कि आप लोग जानते हैं कि आठ दिसंबर से हम लोग रिजर्व सीटों पर यह विशाल जनसभा कर रहे हैं इसका मकसद सिर्फ इस अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना है और गुंडा राज वाली सपा सरकार को रोकना है, यह दल एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।

यह भी पढ़ें- बोलीं मायावती, महिलाओं के प्रति दिखावटी है कांग्रेस व भाजपा का रवैया, BSP सरकार के प्रयासों को भुना रहीं पार्टियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्‍यनाथ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बीएसपी महासचिव ने कहा कि देश की जनता सड़क पर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दे रही और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मेट्रो और हेलीकाप्टर से घूम रहे। नोटबंदी भाजपा सरकार ने किया फिर अरबों रुपए के नए नोट कैसे व्यापारियों के घरों में मिल रहे हैं यह जनता के पैसे हैं जो भाजपा सरकार अपने व्यापारियों के पास छुपा के रखी थी।

यह भी पढ़ें- समीक्षा बैठक में बोलीं मायावती, BSP के बेहतर विकल्प के रूप में उभरने से काफी घबराई है विरोधी पार्टियां

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नकुल दुबे, कपिल मिश्र, अरुण दिवेदी, इंजीनियर अशोक तिवारी प्रत्याशी डुमरियागंज विधानसभा, राधा रमण त्रिपाठी प्रत्याशी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर विधानसभा, हरि शंकर सिंह प्रत्याशी इटवा सिद्धार्थ नगर, आफताब आलम प्रभारी प्रत्याशी खलीलाबाद, धर्म देव प्रियदर्शी जिला अध्यक्ष बसपा संत कबीर नगर, डॉक्टर हाफिज इरशाद पूर्व विधायक, राज किशोर सिंह विधानसभा हरैया जनपद बस्ती, लक्ष्मी चंद्र खरवार प्रत्याशी प्रभारी विधानसभा महादेवा मंच पर मौजूद रहे।