मुख्‍यमंत्रियों के साथ PM मोदी की होने वाली बैठक का स्‍वागत कर बसपा सुप्रीमो ने कही ये बातें

ईमानदारी के साथ जिम्‍मेदारी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार तेजी से देशभर में फैल रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्‍न राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक कर संक्रमण पर रोकथाम के लिए चर्चा करेंगे। इस बैठक में कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है। वहीं इससे कुछ घंटे पहले आज सुबह बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठक को सही बताते हुए इसका स्‍वागत किया है।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी के साथ LDA पहुंचे BSP सांसद अफजाल अंसारी, कहा वैध तरीके से खरीदी जमीन, एलडीए से मकान का नक्‍शा भी कराया था पास

यूपी की पूर्व सीएम ने आज सुबह ट्विट करते हुए कहा है कि देश में घातक कोरोना प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आज सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही व स्वागतोग्य।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने तोड़ा इस साल का रिकॉर्ड, 24 घंटें में सामने आए 26,291 नए संक्रमित,118 की मौत

स्‍वागत करने के साथ ही मायावती ने अपने ट्विट के जरिए एक राय देते हुए भी सरकारों से कहा है कि देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केंद्र व राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर।

यह भी पढ़ें- संत रविदास स्‍थल पर नेताओं के मत्‍था टेकने को मायावती ने बताया नाटकबाजी, अनुयायियों से कहा इनके छलावे में कतई नहीं आना

वहीं अपने अगले ट्विट में बसपा सुप्रीमो ने सरकारों से अपील भी करते हुए कहा है कि कोरोना प्रकोप के कारण देश की आमजनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानियों को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों व मध्यम वर्गीय परिवारों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करने की पुनः बीएसपी की अपील है।

यह भी पढ़ें- सावधान: यूपी में एक दिन में बढ़े कोरोना के 50 प्रतिशत नए संक्रमित