राजधानी में मिली भाजपा सांसद की फंदे से लटकती लाश, नहीं मिला सुसाइड नोट

रामस्वरूप शर्मा
रामस्वरूप शर्मा। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्‍ली के नॉर्थ एवेन्‍यू इलाके में स्थित आवास में बुधवार सुबह बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की फंदे से लटकती लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सांसद के आत्‍महत्‍या करने का अंदेशा जताया जा रहा है, हालांकि मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नहीं मिलने से सवाल भी उठ रहें हैं। फिलहाल पुलिस मामले की विभिन्‍न बिंदुओं पर जांच करने के साथ ही पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्‍पष्‍ट होने की बात कह रही है।

बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (62) नॉर्थ एवेन्‍यू स्थित आवास पर रह रहे थे। वह रोज सुबह सात बजे से पहले ही उठ जाते थे। आज काफी देर होने के बाद भी उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने उन्‍हें जगाने की कोशिश लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सांसद से संपर्क करने का प्रयास करने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर फंदे के सहारे उनकी लाश लटक रही थी। यह देख हड़कंप मच गया, कुछ देर में पुलिस के कई अधिकारी फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

यह भी पढ़ें- साइबर सेल में तैनात दरोगा के फ्लैट में महिला की गोली लगने से मौत, हत्‍या-आत्‍महत्‍या में उलझी पुलिस

इस बीच पुलिस ने किसी उम्‍मीद के चलते बीजेपी सांसद को अस्‍पताल पहुंचाया, हालांकि वहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद रामस्‍वरूप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सांसद के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍यों के आधार पर पुलिस सांसद के सुसाइड करने का अंदेशा जता रही थी, हालांकि अन्‍य संभावनाओं से भी पुलिस खुलकर इंकार नहीं कर रही।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्‍ता चिन्मय बिस्वाल ने मीडिया से बताया है कि  “यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।”

बीजेपी ने रद्द की बैठक, गृहमंत्री ने जताया अफसोस

वहीं आज रामस्‍वरूप की मौत के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बीजेपी ने इसका समाचार सुनते ही आज सुबह होने वाली अपनी संसदीय पार्टी की बैठक रद्द कर दी।

शर्मा की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित हूं। मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में बसपा के पूर्व विधायक के भतीजे ने होटल के कमरे में गोली मारकर की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह