कांग्रेस विधायक धर्म सिंह के घर, ऑफिस व पेट्रोल पंप पर आयकर विभाग ने मारा छापा

आयकर विभाग की छापेमारी

आरयू वेब टीम। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को हरियाणा की समालखा विधानसभा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर, ऑफिस और पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। विधायक पर टैक्स चोरी करने का आरोप है। हालांकि इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस छापे के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

दरअसल गुरुग्राम से रात दो बजे चली करीब 20 आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने सुबह छह बजे के करीब एक साथ एक ही वक्त पर विधायक के घर, ऑफिस और पेट्रोल पंप पर छापा मारा। इस दौरान इनकम टैक्स पानीपत की टीम को इस छापे में शामिल नहीं किया गया है।

इससे पहले 25 फरवरी को हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले चुके और आंदोलनकारी किसानों का समर्थन कर रहे महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापा मारा था। विभाग की रोहतक, जालंधर, फरीदाबाद, गुरुग्राम की टीमों ने विधायक के रोहतक स्थित आवास, हांसी स्थित ससुराल और रिश्तेदारों समेत गुरुग्राम, दिल्ली और देश में अलग-अलग जगह कार्रवाई की थी। मामला शेयर एंट्री और कंपनियों के खर्च में करोड़ों रुपये की जांच से जुड़ा बताया जा रहा था और टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे थे।

यह भी पढ़ें- आयकर विभाग की छापेमारी के बाद तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं, ‘इतनी सस्ती नहीं हूं’

आयकर विभाग के अनुसार दिल्ली के शेयर ब्रोकर और महम के विधायक बलराज कुंडू के बीच लेनदेन को लेकर अनियमितता की सूचना मिली थी। प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) एल. अग्रवाल और अतिरिक्त प्रधान आयकर निदेशक सतीश गुप्ता की देखरेख में जांच की योजना बनी। अतिरिक्त प्रधान आयकर निदेशक गुरुग्राम की ओर से इनके सभी ठिकानों पर सर्च के लिए कार्यक्रम बना। एक साथ 200 से अधिक सदस्यों की टीमों को जांच में लगाया गया। रोहतक से उप निदेशक आयकर अमित दहिया के नेतृत्व में विधायक के ठिकानों पर दस्तक दी गई।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी को ED का समन मिलने पर भड़के संजय राउत बोले, कायरता है महिलाओं को टारगेट करना