आयकर विभाग की छापेमारी के बाद तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं, ‘इतनी सस्ती नहीं हूं’

तापसी पन्नू

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के यहां इस हफ्ते इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की थी। बीती रात तक तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से आईटी विभाग ने पूछताछ की है। तीन दिन की छापेमारी के बाद तापसी पन्नू ने शनिवार  को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रेड के बारे में बताया है। साथ ही कहा है कि वह इतनी सस्ती नहीं है।

तापसी पन्नू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट में उन्होंने एक चेक, एक बंगला जो कि पैरिस में है और 2013 में पड़े एक रेड के बारे में लिखा हैं। तापसी ने पहले ट्वीट में कहा, ‘पेरिस में मेरा एक कथित बंगला है जिसकी चाबी मैं पेरिस में रखती हूं उसे ये ढूंढ रहे हैं। मैं अक्सर वहां छुट्टियां बिताने जाती हूं।’ वहीं दूसरे ट्वीट में वह लिखती हैं, ‘एक पांच कारोड़ के चेक की कथित रसीद ढूंढ रहे हैं। वहीं तीसरी और अखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मेरी याददाश्त में मुझे याद है कि साल 2013 में भी फाइनेंसी मिस्टर ने भी रेड की थी। ये ज्यादा सस्ती नहीं है।’

हलांकि उन्होंने ये सारी बातें आयकर विभाग और सरकार पर कटाक्ष किया है। तापसी के ट्वीट के अनुसार रेड के दौरान इस बात का दावा किया है जिसकी चाबी वह मांग रहे हैं। आयकर विभाग ने भी दावा किया है कि उनके पास पांच करोड़ रुपए की रसीद भी है। वहीं फाइनेंस मिनिस्टर ने भी दावा किया है कि साल 2013 में तापसी के यहां रेड पड़ी थी।

यह भी पढ़ें- राहुल ने मुहावरों के जरिए साधा मोदी सरकार पर निशाना, एजेंसियों की छापेमारी, मीडिया की भूमिका व किसान आंदोलन का किया जिक्र

बता दें कि इनकम टैक्स विभाग की प्रवक्ता सुरभि आलुवालिया के मुताबिक, जांच के दौरान एक बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस की घोषित आय और बॉक्स आफिस पर जो असली कमाई हुई उसमें काफी अंतर पाया गया यानी कर की चोरी की गई। पूछताछ के दौरान कंपनी के अधिकारी 300 करोड़ रुपये की अघोषित आय के बारे में कोई सही जवाब नहीं दे पाए हैं।

साथ ही, जांच के दौरान प्रोडक्शन हाउस और फिल्म निर्माताओं के द्वारा 350 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के बारे में भी पता चला है। तापसी पन्नू के ठिकानों से पांच करोड़ रुपये की कैश रिसिप्ट भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा करीब 20 करोड़ रुपये के फर्जी ख़र्चे की भी जानकारी इन प्रोड्यूसर/डायरेक्टर और अभिनेत्री के द्वारा दिखाए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है। दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों के ठिकानों पर रेड के दौरान ईमेल्स, व्हाट्सएप चैट, हार्डडिस्क के रूप में तमाम डिजिटल एविडेन्स भी इकट्ठे किये गए हैं। साथ ही सात बैंक लाकर के बारे में भी पता चला जिन्हें जांच के दायरे में लिया गया है।

यह भी पढ़ें- कंगना को ईमेल भेजने के मामले में बयान दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे ऋतिक रोशन