मायावती ने कहा, केंद्र सरकार ने उत्पाद कर घटाकर जैसे दी जनता को राहत वैसे ही किसानों को भी दे दिवाली का तोहफा

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को मोदी सरकार से किसानों को राहत देने की मांग की है। मायावती ने एक फैसले को लेकर मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने जैसे उत्‍पाद कर घटाकर जनता को कुछ राहत दी है, वैसे ही तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के प्रस्ताव से भड़के किसानों ने किया आंदोलन तेज करने का ऐलान, अंबानी-अडानी के प्रोडक्ट्स का भी करेंगे बायकॉट

आज इस बारे में ट्विट करते हुए यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है। उसी प्रकार दिवाली के बाद ही सही यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केंद्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा।

जुमला न मानकर इस पर कैसे करें विश्वास

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में मायावती ने बीजेपी को लेकर भी यह कहा कि भाजपा का यह कहना कि ‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास’ आदि को लोग जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें जब देश के किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लंबे समय से तीव्र आंदोलित एवं आक्रोशित हैं।

यह भी पढ़ें- महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने के ऐलान के बाद प्रियंका पर भड़कीं मायावती, घोषणा को बताया कोरी चुनावी नाटकबाजी