पांच ब्राह्मणों की हत्‍या को मायावती ने बताया योगी सरकार का ‘जंगलराज’

भारत की इमेज
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। पिछले दिनों रायबरेली जिले के ऊंचाहार में पांच ब्राह्मणों की हुई सामूहिक हत्‍या पर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कांड से पीडि़त परिवार को न्‍याय दिलाने की जगह प्रदेश सरकार पर राजनीत करने का आरोप लगाया है। वहीं उत्‍तर प्रदेश में बाढ़ पीडि़तों की अनदेखी कर सस्‍ती लोकप्रियता लूटने में बीजेपी सरकार को व्‍यस्‍त बताया।

बसपा सुप्रीमो ने एक बयान जारी कर ब्राह्मण समाज के पाँच युवकों की हुई सामूहिक हत्या वास्तव में योगी सरकार का ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय देने के मामले मे योगी सरकार फेल साबित हो रही है।

यह भी पढ़े- संप्रादायिकता फैलाने के लिए BJP व RSS खुलकर कर रही धन और शक्ति का इस्‍तेमाल: मायावती

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वैसे तो उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न, डकैती, बलात्कार, हत्या, गुण्डा टैक्स की वसूली, पुलिस पर हो रहे हमलों जैसे संगीन मामलों जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त तो था ही लेकिन जातिवादी व साम्प्रदायिक घटनाओं के साथ निर्मम हत्याओं, जिसे स्वयं बीजेपी के मंत्रीगण ही ’नरसंहार’ मान रहे हैं, से प्रदेश की जनता दहल गई है।

यह भी पढ़े- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने

लेकिन इस सामूहिक हत्‍याकांड में भी योगी सरकार राजनीति करती हुई नजर आ रही है, जिसके चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और खासकर ब्राह्मण समाज के लोग काफी ज्यादा आक्रोशित नजर आ रहे हैं। सरकार की ही नीतियों के चलते अब उन्‍हें आंदोलन तक करना पड़ रहा है। वहीं मायावती ने इस हत्‍याकांड को सहारनपुर कांड से जोड़ते हुए भी कहा कि योगी सरकार का रवैया सहारनपुर की जातिवादी घटना की तरह ही इस मामले में भी न्यायपूर्ण नहीं होकर काफी लचर साबित हो रहा है।

बजट सत्र में भी उठेगा मुद्दा

इतना ही नहीं बसपा ने इस हत्‍याकांड को लेकर बजट सत्र में भी आवाज उठाने का मन बनाया है। मायावती ने कहा कि मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में भी विधायकों को कानून-व्‍यवस्‍था के साथ ही इस मुद्दे को प्रभावी तौर से उठाने को कहा गया है। जिससे कि योगी सरकार अपराधियों को कड़ी सजा और पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मजबूर हो जाए।

पीडि़त परिवार से मिलेंगे बसपा महासचिव

बसपा सुप्रीमो ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बसपा के स्‍थानीय पदाधिकारियों के साथ ही राष्‍ट्रीय महासचिव सतीश चन्‍द्र मिश्र भी पीडि़त परिवार से मिलकर उन्‍हें न्‍याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

छोटी-छोटी परियोजनाओं का उद्घाटन कर सस्‍ती लोकप्रियता पाने में लगे हैं मोदी और योगी

बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बाढ़ की समस्या काफी गंभीर रुप धारण कर चुकी है। इसकी चपेट में आकर बड़ी संख्‍या में परिवार प्रभावित हो गए है, लेकिन योगी सरकार उनकी सहायता करने की जगह उनके नेता व मंत्रीगण कोरी बयानबाजी में लगे हैं, जबकि चुनावी वादों को भुला देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ छोटी-छोटी परियोजनाओं आदि का उद्घाटन कर सस्‍ती लोकप्रियता पाने में लगे हैं।

यह भी पढ़े- योगी के दलितों के साथ खाने को मायावती ने बताया नाटकबाजी, कहा इससे नहीं बदलेगा विरोधी चेहरा