मायावती ने पूछा, “जनता महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी से त्रस्‍त तो जनसंख्‍या नियंत्रण पर उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी”

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जनसंख्‍या नियंत्रण पर सीएम योगी आदित्‍यानाथ समेत भाजपा के कई मंत्री व नेताओं के बयान सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सवाल उठाएं हैं। मायावती ने कहा है कि जनता महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी जैसे मुद्दे से जब त्रस्‍त है तो ऐसे समय में जनसंख्‍या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर जनता को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है।

यह भी पढ़ें- लाल किले से PM ने सेना के लिए किया बड़ा ऐलान, धारा 370, आतंकवाद, जनसंख्‍या व इकोनॉमी को लेकर भी कहीं ये बातें

बुधवार को इस बारे में मायावती ने ट्विट करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब आसमान छूती महंगाई, अति गरीबी व बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त व तनावपूर्ण है तथा वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं, तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?

यह भी पढ़ें- RSS के 96वें स्‍थापना दिवस पर बोले मोहन भागवत, देश व दुनिया में जनसंख्‍या का असंतुलन बन रही समस्‍या

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत है, लेकिन भाजपा की सरकारें देश की वास्तविक प्राथमिकता पर समुचित ध्यान देने के बजाय भटकाऊ व विवादित मुद्दे ही चुन रही हैं तो ऐसे में जनहित च देशहित का सही से कैसे भला संभव? जनता दुखी व बेचैन।

यह भी पढ़ें- विश्‍व जनसंख्या दिवस पर बोले CM योगी, एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने से होगी अराजकता, संतुलन जरूरी