बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकारें ईमानदारी से निभाएं जिम्‍मेदारी: मायावती

ईमानदारी के साथ जिम्‍मेदारी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देशभर के विभिन्‍न राज्‍यों में हो रही लगातार बारिश ने जगह-जगह जल प्रलय जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि लाखों लोग अपना आशियाना गंवा चुके हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी समेत अन्‍य राज्‍यों की सरकारों से मांग की है कि वह बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्‍मेदारी निभाएं।

सोशल मीडिया पर खास सक्रिय रहने वाली बसपा सुप्रीमो ने आज इस बारे में ट्विट करते हुए कहा कि यूपी सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश व बाढ़ के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित है। काफी जान-माल व पशुधन की हानि हुई है। शहरों का बुरा हाल है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकान गिरने व फसल की व्यापक बर्बादी के चलते हालात काफी गंभीर व चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें- 12वीं तक के सभी स्कूल-काॅलेज दस से 16 जुलाई तक बंद, बारिश के चलते DM ने जारी किया आदेश

ऐसे विकट हालात में सभी संबंधित राज्य सरकारें पीड़ित परिवार वालों की हर प्रकार से मदद के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्‍मेदारी को निभायें।

आकलनों व बैठकों से आगे बढ़े केंद्र सरकार

मायावती ने मोदी सरकार पर भी तंज कसते हुए भी कहा कि बीएसपी की यह मांग है कि केंद्र सरकार को भी आकलनों व बैठकों आदि से आगे बढ़कर राज्यों की मदद के लिए तत्काल आगे आना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में आफत की बारिश, केजरीवाल ने कैंसिल की मंत्री-अफसरों की छुट्टी, दिए जरूरी निर्देश